एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत… 6 गंभीर रूप से घायल, दुल्हन की विदाई के बाद वापस लौट रहे थे सभी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र में गुरुवार को बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। बुधवार रात ग्राम कुरुवां से रजौलीपारा बारात आई थी। शादी के बाद 8 बाराती गुरुवार को स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम कुरुवां से बुधवार की रात बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बंजा से लगे रजौलीपारा में बारात आई थी। रात में शादी के बाद गुरुवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई। इसके बाद 8 बाराती स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 29 एसी 5069 से अपने गांव कुरुवां वापस लौट रहे थे। स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी। स्कॉर्पियो ग्राम बंजा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के सामने पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण वह सड़क छोड़ मैदान में कई बार पलट गई।

ये भी पढ़िए- ED की दफ्तरों में छापेमारी : कांग्रेस नेताओं के बाद सरकारी दफ्तरों में ED की दबिश , नया रायपुर में कई सरकारी दफ्तरों तक पहुंची टीमें

इस दौरान वाहन का दरवाजा खुलने से कुछ लोग जमीन पर इधर-उधर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सोनू (30 वर्ष) और ऋषभ (27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 घायल हो गए। इनमें से मृतक सोनू ग्राम कुरुवां और ऋषभ बिश्रामपुर के कुम्दा गांव का निवासी था।

ये भी पढ़िए- वाइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार : 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म…. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार; बस कंडक्टर और प्रिंसिपल भी सलाखों के पीछे

बंद बंद बंद : 3 दिनों तक आम जनता के लिए बंद रहेगी राजधानी की ये सड़के, घर से निकलने से पहले देख ले ट्रैफिक पुलिस का रुट प्लान

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे के बाद वहां गांव वालों की भीड़ लग गई। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से 2 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि 4 बारातियों का इलाज जारी है। मृत युवकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के घर में शोक का माहौल है।

‘तुम मुझे हिला नहीं सकते…ताकत है तो मुझे हटाकर दिखाओ’, दिव्य दरबार में आकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिया चैलेंज

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत… 6 गंभीर रूप से घायल, दुल्हन की विदाई के बाद वापस लौट रहे थे सभी Scorpio filled with wedding processions overturned, 2 killed… 6 seriously injured, all were returning after bride’s farewell

Back to top button
close