SDM और CEO की छुट्टी : ब्रेकिंग : किसान की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री का एक्शन, SDM और जनपद CEO निलंबित …. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मिली थी शिकायत ….
Pali SDM and Janpad CEO removed

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली एसडीएम और जनपद CEO को हटा दिया गया है। शिव बनर्जी को पाली का नया एसडीएम बनाया गया है। दरअसल, कल कटघोरा विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहतएक किसान ने सीएम भूपेश से वन अधिकार पत्र न मिलने की शिकायत की थी। जिसके बाद आज कलेक्टर ने पाली एसडीएम और जनपद CEO को हटा दिया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी कर दिया है।
सचिव को सीएम ने तत्काल किया निलंबित
Pali SDM and Janpad CEO removed किसान रमेश कुमार जांगड़े ने सीएम को बताया कि विशेष ग्राम सभा में तीन पीढ़ी से भूमि पर काबिज होने का साक्ष्य सिद्ध हो गया है, इसके बावजूद भी पट्टा नहीं मिला। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें वन अधिकार पट्टा देने के अधिकारियों को निर्देश दिए और ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

SDM और CEO की छुट्टी : ब्रेकिंग : किसान की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री का एक्शन, SDM और जनपद CEO निलंबित …. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मिली थी शिकायत …. SDM and CEO suspended : Chief Minister’s action after farmer’s complaint, SDM and district CEO suspended …. Complaint was received in the meeting-meeting program ….