अपराधछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CG घर में घुसकर महिला से गैंगरेप : अकेली देखकर 2 युवकों की बिगड़ी नीयत, शराब के नशे में आरोपियों ने किया …

CG घर में घुसकर महिला से गैंगरेप : अकेली देखकर 2 युवकों की बिगड़ी नीयत, शराब के नशे में आरोपियों ने किया …

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG घर में घुसकर महिला से गैंगरेप : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना 22 मार्च की है, जब महिला अपने घर में अकेली थी। मामला गौरेला थाना क्षेत्र के पतेराटोला का है।

जानकारी के मुताबिक, 22 मार्च को गौरेला के पतेराटोला में रहने वाली 35 वर्षीय महिला शराब के नशे में धुत घर के बाहर बेसुध पड़ी हुई थी। दोपहर का वक्त था, इसलिए पति मजदूरी के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वहीं का रहने वाला राजकुमार पनिका (35 वर्ष) और उसका दोस्त राकेश पनिका (30 वर्ष) वहां से गुजर रहे थे।

Jaya Kishori shadi : बागेश्वर धाम के नहीं, बल्कि इनकी मोहब्बत में डूबी हैं कथावाचक जया किशोरी , शादी के लिए रखी ये शर्त

दोनों आरोपियों ने जब महिला को शराब के नशे में बेसुध देखा। तो उनकी नीयत बिगड़ गई। दोनों महिला को उठाकर उसके घर के अंदर ले गए। इसके बाद महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। महिला बहुत अधिक नशे में थी। दोनों आरोपी भी वारदात के समय नशे में थे। घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

Chanakya Niti : पत्नी हमेशा पति से छिपाकर रखती है ये बातें, हमेशा छिपा रखती है ये 7 बातें

महिला ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। जिसके बाद परिवार ने गौरेला थाने में दोनों आरोपियों राजकुमार और राकेश पनिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मुखबिरों को एक्टिव कर जांच में जुटी थी। वहीं महिला की मेडिकल जांच में उसके साथ गैंगरेप की पुष्टि हो चुकी थी। गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें आरोपियों के गांव में ही छिपे होने का पता चला, तब जाकर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

IPS Success Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी IPS, पहली बार में क्लियर किया एग्जाम

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों आरोपी रोजी-मजदूरी करते हैं। फिलहाल उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

CG घर में घुसकर महिला से गैंगरेप : अकेली देखकर 2 युवकों की बिगड़ी नीयत, शराब के नशे में आरोपियों ने किया


Back to top button