VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवटेक्नोलॉजीब्रेकिंग न्यूज़

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर : VIDEO , स्कूटर की खासियत ने जीता सबका दिल, झटका लगे या धक्का… नहीं बिगड़ेगा बैलेंस , निचे पांव टिकाने की जरूरत नहीं

Liger X Electric Scooter :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Liger X Electric Scooter : ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में जहां मारुति से लेकर किआ और एमजी जैसी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के जरिए प्रभावित किया, वहीं ग्राहकों का ध्यान एक स्कूटर ने भी खींचा है. मुंबई की एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टप लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने भारत का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Slef Balancing Electric Scooter) पेश किया. इस स्कूटर की खासियत है कि यह खुद अपना बैलेंस बनाता है और आपको पांव टिकाने की जरूरत भी नहीं पड़ती.

यानी ऐसे लोग, जिन्हें दोपहिया वाहन चलाते समय बैलेंस बिगड़ने का डर रहता है उनके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद खास रहने वाला है. कंपनी ने इस स्कूटर को 2 मॉडल Liger X और Liger X+ में पेश किया है. खास बात है कि यह भारत ही नहीं दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. दरअसल इन स्कूटर्स में ऑटो बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को कम स्पीड पर गिरने नहीं देती.

कैसे काम करता है यह फीचर

कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल किया गया है. स्कूटर को सेंसर के जरिए यह डाटा मिलता है कि वह किस स्थिति में है और कैसे इसे संतुलित बनाया जाए. इस फीचर का फायदा है कि आपको भारी ट्रैफिक में भी पांव टिकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस स्पीड तक काम करेगा फीचर

किसी भी Two-Wheeler को बैलेंस करने की जरूरत तब पड़ती है, जब वह कम स्पीड पर हो. इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने लो स्पीड पर ही इस फीचर को एक्टिवेट करने की सुविधा दी है. यह फीचर 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पर काम करेगा. आप चाहें तो इस फीचर को खुद डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं.

फुल चार्ज में 100KM रेंज

इन स्कूटर्स में लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. जहां Liger X स्कूटर 65kmph की टॉप स्पीड और 60 किमी की रेंज ऑफर करता है. वहीं Liger X+ में 100 किमी की रेंज मिलती है. Liger X की बैटरी 3 घंटे से कम में फुल चार्ज हो सकती है.

अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ में करेंगे अपनी नई फिल्म की शूटिंग : 7 दिनों तक रहेंगे छत्तीसगढ़ में , इन जिलों में चुनी गई है लोकेशन, जानें सब जानकारी

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर : VIDEO , स्कूटर की खासियत ने जीता सबका दिल, झटका लगे या धक्का… नहीं बिगड़ेगा बैलेंस , निचे पांव टिकाने की जरूरत नहीं  Self balancing electric scooter VIDEO, whether it is a shock or a push… the balance will not deteriorate, there is no need to put down

विद्युत विभाग में निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, 10 जून तक कर सकेंगे आवेदन

Back to top button
x