अपराधएक्सक्लूसिवदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Sex party का भंडाफोड़ : यहां चोरी-छिपे चल रही थी ‘Sex party’, पुलिस के हत्थे चढ़े 9 आरोपी, नशीला पदार्थ बरामद

Sex party busted: 'Sex party' was going on secretly here, 9 accused arrested by police, intoxicants recovered

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की एक रेव पार्टी का पर्दाफाश हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार केरल पुलिस ने एक रिसोर्ट से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त करके 9 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से इस रेव पार्टी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। बताया गया कि आरोपियों के पास से हशीश तेल(hashish oil) सहित मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़े : 19 साल की लड़की….बिना शादी के ही दूसरी बार हो गई प्रेग्नेंट… गर्भ गिराने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने भी कर दी ऐसी हरकत… जानें स्टोरी में क्या Twist है

कैसी होतो है रेव पार्टी?

दरसअल, रेव पार्टी शराब, ड्रग्‍स, म्‍यूजिक, नाच गाना और सेक्‍स का कॉकटेल माना जाता है। जहां लड़के-लड़कियां शराब पीकर नशे में एक दूसरे के साथ डांस करते हैं फिर सेक्स करते हैं। ये अवैध पार्टियां बेहद गुपचुप तरीके से की जाती हैं।

ये खबर भी पढ़े : अंकिता की आखिरी चैट : अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये की पेशकश, मैनेजर से बोली-अगली बार ऐसा हुआ तो…

पहले भी हुआ हिअ रेव पार्टी का पर्दाफ़ाश

बता दें राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की रेव पार्टी में पकड़े गए लोगों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। बताया गया कि वायनाड पुलिस ने इससे पहले भी पहाड़ी जिले में दूरस्थ स्थान रिसॉर्ट्स में आयोजित रेव पार्टियों का चुपके से दबिश देकर पर्दाफाश किया था।

बेइंतहा मोहब्‍बत या मनोरोग ! 17 महीने तक रोज पति के शव के पैर छूकर ड्यूटी जाती थी बैंक मैनेजर पत्‍नी, जाने कैसे सुरक्षित रही लाश?

IT Raid in Chhattisgarh : डेढ़ करोड़ कैश, 50 लाख की ज्वैलरी जब्त, 33 ठिकानों पर चल रही छापेमारी .... 3 दिन और होगी कार्रवाई
Back to top button
close