अपराधएक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रराज्य

सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ : सौदा तय होते ही ग्राहकों को भेजते थे ऑटो में, तैयार बैठी रहती थी युवतियां

Sex racket : Auto Rickshaw me chalta hai sex racket

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुंबई: Auto Rickshaw me chalta hai sex racket पुलिस की टीम ने बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। हैरानी की बात तो ये है कि देह व्यापार के इस घिनौने कारोबार को ऑटो रिक्शा चालकों के द्वारा संचालित किया जाता था। फिलहाल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और दो अन्य की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार दो फरार आरोपियों ने मोबाइल भुगतान सेवाओं के माध्यम से पैसे स्वीकार किए और ग्राहकों के लिए होटल के कमरे बुक किए। अधिकारी ने कहा कि वे महिलाओं को एक ऑटोरिक्शा में भेजते थे। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहिरराव ने कहा कि ऑटो चालक को बुधवार को दो महिलाओं को लाने पर गिरफ्तार कर लिया गया।

भारतीय दंड संहिता और अनैतिक यातायात रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने कहा कि ऑटो को जब्त करने के बाद दोनों महिलाओं को रेस्क्यू होम भेज दिया गया है। आपको बता दें कि मुंबई में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद देह व्यापर का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। अलग अलग माध्यम से दलाल ग्राहकों तक पहुंच बना लेते हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना पर ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।

दर्दनाक सड़क हादसा : सड़क पर बिखर गई लाशें, ट्रेलर के टक्कर से 5 लोगो ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

8 मौत : देखते ही देखते बांध में समा गई 8 जिंदगियां, जिस नाव में कर रहे थे सैर… वही बन गया काल

सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ : सौदा तय होते ही ग्राहकों को भेजते थे ऑटो में, तैयार बैठी रहती थी युवतियां Sex racket busted: As soon as the deal was fixed, the customers were sent in autos, the girls used to sit ready

Back to top button
close