ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ में sex racket का भंडाफोड़ : मकान में चल रहा था गन्दा काम , जब पुलिस पहुंची तो 2 युवती और एक युवक इस हाल में

sex racket in chhattisgarh

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांजगीर-चांपा। sex racket in chhattisgarh जांजगीर पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए एक मकान से देहव्यापार में संलिप्त दो युवती और एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक अपने मकान में ही बाहर से युवती लाकर उनसे देहव्यापार करवा रहा था। इसकी शिकायत जब पुलिस को मिली तो कार्रवाई करते हुए 2 युवती और मकान मालिक को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शिवरीनारायण पुलिस को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मेला ग्राउंड के पास स्थित मकान में 21 वर्षीय लव कुमार भट्ट के द्वारा देहव्यापार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

शिवरीनारायण थाना पुलिस ने पुलिस के एक जवान को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया। जवान ने ग्राहक बनकर मकान के मालिक से सौदा किया और बाहर खड़ी पुलिस की टीम को इशारा कर बुलवाया। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो मकान मालिक लव कुमार भट्ट भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर धरदबोचा। पुलिस ने अंदर कमरे की तलाशी ली तो दो युवती भी मिली।

sex racket in chhattisgarh गिरफ्तार युवतियों में 25 वर्षीय और 26 वर्षीय शामिल है। पकड़ी गई युवतियां कोरबा और लोरमी की रहने वाली है। पुलिस ने मकान के कमरों से मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

एक ही दुल्हन के पहुंचे दो-दो दूल्हे ! शादी में एक ही दुल्हन के लिए बारात लेकर पहुंचे दो-दो दूल्हे, जमकर मचा बवाल, बैरंग लौटी एक बारात

छत्तीसगढ़ में sex racket का भंडाफोड़ : मकान में चल रहा था गन्दा काम , जब पुलिस पहुंची तो 2 युवती और एक युवक इस हाल में  Sex racket busted in Chhattisgarh: police arrested 2 girls and young man

POLITIC NEWS: राज्य सरकार को बड़ा झटका ! पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने थामा इस पार्टी का दामन
Back to top button
close