हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : स्पा सेंटर में 10 युवतियां-युवक पकड़े, 1500 से 3 हजार तक रेट, Online होती थी बुकिंग
sex racket in spa center : High profile sex racket,10 girls and boys in spa center

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड की। यहां अनैतिक कार्य करने वाली महिलाओं और पुरुषों को पुलिस ने पकड़ा। यह रेड फिरोजपुर रोड पर ओमेक्स प्लाजा नजदीक भाईवाला चौक में थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने की। माल में बने ब्लू लोट्स स्पा सेंटर में पुलिस पहुंची।
इस स्पा सेंटर के काउंटर पर मैनेजर एंट्री के 1500 हजार रुपए लेता है, जिसके बाद बंद कमरे में महिलाओं के जिस्म की बोली लगती है। बताया जा रहा है कि 1500 से 3 हजार तक युवतियां ग्राहकों से जिस्मफरोशी के पैसे लेती हैं। इस जिस्मफरोशी को ये लोग एक्सट्रा सर्विस कहकर ग्राहकों से पैसे लेते।
ये खबर जरूर पढ़े : परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी , केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथों दबोचा, Law की दे रही थी परीक्षा…
पुलिस ने जब मॉल में रेड की तो अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कई युवक तो अभी स्पा सेंटर में जाने की तैयारी में ही थे कि छापामारी के कारण पहले ही बाहर से फरार हो गए। मसाज सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य इस स्पा सेंटर पर हो रहा था।
1 महीना पहले हुई थी बस स्टैंड होटलों में रेड
करीब 1 महीना पहले जिला पुलिस ने बस स्टैंड पर बने होटलों में भी रेड की थी और करीब 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के होटलों में फिर से अनैतिक कार्य शुरू हो गए है। अब देखना यह है कि पुलिस अगली दबिश इन होटलों पर कब देती है।
ये खबर जरूर पढ़े :छत्तीसगढ़ जिले में धारा-144 लागू… कलेक्टर ने जारी किया आदेश
लोगों की पुलिस को मिल चुकी थी शिकायतें
बता दें इलाका पुलिस को कई बार मॉल में घूमने आए लोगों की भी शिकायतें मिल चुकी थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं, जिस कारण पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के आदेशों पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर का रिकॉर्ड भी खंगाला।
रोजाना जो ग्राहक आते हैं, उनके आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेज पुलिस ने चेक किए। पुलिस ने स्पा के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बुलाया।
ये खबर जरूर पढ़े : इंटरनेट बंद : 1 मार्च तक प्रभावित हो सकती है इंटरनेट सेवाएं, जानिए कांग्रेस सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला
ऑनलाइन होती थी बुकिंग
बताया जा रहा है कि इस स्पा सेंटर में ग्राहकों की ऑनलाइन बुकिंग भी होती थी। स्पा में जिस्मफरोशी का काम करने वाली विभिन्न महिलाएं महानगर और आस-पास के शहरों की हैं। वहीं यदि किसी ने स्पेशल सर्विस लेनी होती तो उनके लिए अन्य राज्यों से आई हुई युवतियों को मुहैया करवाया जाता। ये हाल सिर्फ एक स्पा सेंटर का नहीं बल्कि कई ऐसे स्पा सेंटर महानगर में हैं, जहां ये अनैतिक कार्य चल रहे हैं।
क्या कहना ACP जसरूप कौर बाठ
ACP जसरूप कौर बाठ ने कहा कि सूचना मिली थी इस स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य हो रहे हैं, जिस कारण पुलिस ने रेड की। करीब 10 लोगों को राउंडअप किया है। पकड़े लोगों की पहचान के लिए उनके आधार कार्ड आईडी चेक की जा रहे हैं। रेड के समय स्पा का मालिक यहां नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट : स्पा सेंटर में 10 युवतियां-युवक पकड़े, 1500 से 3 हजार तक रेट, Online होती थी बुकिंग High profile sex racket