अपराधएक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सेक्स रैकेट : होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने पकड़ा…. इस होटल से 6 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

महेंद्रगढ़ रोड स्थित होटल से तीन युवतियों समेत छह को काबू किया गया है। झोझूकलां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सभी 6 आरोपियों को झोझूकलां थाने ले जाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चरखी दादरी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुप्तचर विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर महेंद्रगढ़ रोड स्थित एक होटल पर दबिश देकर देह व्यापार के अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां से तीन महिलाओं और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। सभी 6 आरोपियों को झोझूकलां थाने ले जाया गया। वहीं स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ रोड स्थित सोमबीर होटल में संचालित स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया जाता है। इस आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने यहां दबिश दी। टीम में सीआईडी डीआई जलधीर फौगाट, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, महिला थाना प्रभारी एसआई सोनिया, झोझूकलां थाना प्रभारी बलबीर सिंह, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते से एएसआई नरेंद्र सिंह, एसआई बलबीर सिंह व एएसआई भरत सिंह आदि शामिल रहे।

टीम जब होटल पर पहुंची तो वहां तीन युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पूछताछ करने पर दो युवतियां भिवानी की रहने वाली मिलीं। सभी को वहां से झोझूकलां थाने ले जाया गया।

ये खबर भी पढ़े : kiss video viral : राजधानी रायपुर में कपल ने किया एक-दूसरे को kiss… वीडियो ने मचाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल

गत जून में भी हुआ था देह व्यापार का भंडाफोड़

पुलिस सूत्रों के अनुसार जहां संयुक्त टीम ने दबिश देकर देह व्यापार के अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया है वहां पहले भी ऐसी कार्रवाई हो चुकी है। 27 जून को स्थानीय पुलिस ने यहां दबिश देकर चार महिलाओं समेत सात लोगों को पकड़ा था और उनके खिलाफ झोझूकलां थाने में मामला दर्ज किया गया था।

आईपीएल मैच देखने के दौरान पति-पत्नी का कत्ल, घटना के बाद हत्यारे तसले में हाथ धोकर चले गए..

सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर तीन युवक और तीन युवतियां मिली, जिन्हें झोझूकलां थाने ले जाया गया। पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़े : 19 साल की लड़की….बिना शादी के ही दूसरी बार हो गई प्रेग्नेंट… गर्भ गिराने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने भी कर दी ऐसी हरकत… जानें स्टोरी में क्या Twist है

टीचर की अश्लील हरकतें : गोद में बिठा कर लड़कियों को पोर्न वीडियो दिखाता था टीचर, करता था अश्लील हरकतें, परिजनों ने किया ये हाल

Back to top button
close