सेक्स रैकेट : होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने पकड़ा…. इस होटल से 6 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
महेंद्रगढ़ रोड स्थित होटल से तीन युवतियों समेत छह को काबू किया गया है। झोझूकलां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सभी 6 आरोपियों को झोझूकलां थाने ले जाया गया है।

चरखी दादरी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुप्तचर विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर महेंद्रगढ़ रोड स्थित एक होटल पर दबिश देकर देह व्यापार के अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां से तीन महिलाओं और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। सभी 6 आरोपियों को झोझूकलां थाने ले जाया गया। वहीं स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ रोड स्थित सोमबीर होटल में संचालित स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया जाता है। इस आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने यहां दबिश दी। टीम में सीआईडी डीआई जलधीर फौगाट, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, महिला थाना प्रभारी एसआई सोनिया, झोझूकलां थाना प्रभारी बलबीर सिंह, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते से एएसआई नरेंद्र सिंह, एसआई बलबीर सिंह व एएसआई भरत सिंह आदि शामिल रहे।
टीम जब होटल पर पहुंची तो वहां तीन युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पूछताछ करने पर दो युवतियां भिवानी की रहने वाली मिलीं। सभी को वहां से झोझूकलां थाने ले जाया गया।
ये खबर भी पढ़े : kiss video viral : राजधानी रायपुर में कपल ने किया एक-दूसरे को kiss… वीडियो ने मचाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल
गत जून में भी हुआ था देह व्यापार का भंडाफोड़
पुलिस सूत्रों के अनुसार जहां संयुक्त टीम ने दबिश देकर देह व्यापार के अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया है वहां पहले भी ऐसी कार्रवाई हो चुकी है। 27 जून को स्थानीय पुलिस ने यहां दबिश देकर चार महिलाओं समेत सात लोगों को पकड़ा था और उनके खिलाफ झोझूकलां थाने में मामला दर्ज किया गया था।
सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर तीन युवक और तीन युवतियां मिली, जिन्हें झोझूकलां थाने ले जाया गया। पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।