2500 रुपए में मिलेंगी युवतियां : LIVE लोकेशन भेजते ही ग्राहक नहीं पुलिस पहुंची ठिकाने पर, इस हाल में मिले लोग, महज इतने में कमरे सहित मिलती थीं विदेशी युवतियां
Girls will be available for 2500 rupees: Police did not reach the customer as soon as they sent the LIVE location, the people found in this condition, foreign girls used to meet only with room in this

फरीदाबाद में शनिवार देर रात पुलिस ने सेक्टर-21डी के गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से आठ युवतियां सहित ग्यारह लोगों को पकड़ा है। गेस्ट हाउस के संचालक ढाई हजार रूपये में कमरे सहित युवतियां उपलब्ध करा रहे थे। इसके लिए फोन पर युवतियों की फोटो पहले ही भेज दी जाती थीं। सारा खेल फोन पर ही चल रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांचकर इस धंधे में शामिल अन्य कड़ियों की भी तलाश कर रही है।
ये खबर भी पढ़े : ढाई साल के बेटे ने देख लिया मां का पोर्न वीडियो, मामले का खुलासा होने पर उड़ गए पति के होश, फिर…
जानकारी के अनुसार, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार को सूचना मिली कि सेक्टर-21डी कोठी नंबर 42 में रॉयल रेजिडेंसी नाम के गेस्ट हाउस में देह व्यापार चलता है। उन्होने एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया रानी व एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम को साथ लेकर रेड की योजना बनाई। इसके लिए एक सिपाही को फर्जी ग्राहक बनाकर व्हाट्सएप के जरिये गेस्ट हाउस संचालक से संपर्क किया गया।
ये खबर भी पढ़े : 19 साल की लड़की….बिना शादी के ही दूसरी बार हो गई प्रेग्नेंट… गर्भ गिराने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने भी कर दी ऐसी हरकत… जानें स्टोरी में क्या Twist है
संचालक ने कहा वह वह पांच हजार रुपये में दो युवतियां उपलब्ध कराएगा। इसमें नेपाल, नार्थ ईस्ट व दिल्ली एनसीआर की युवतियां शामिल हैं। पहले आरोपी ने कुछ युवतियों के फोटो भी भेजे। सौदा तय होने के बाद संचालक ने लोकेशन भेजकर सिपाही को गेस्ट हाउस बुला लिया। यहां कई युवती मौजूद थीं। पैसे देने के बाद सिपाही ने पहले से तैयार पुलिस टीम को इशारा कर दिया।
ये खबर भी पढ़े : Couple Romance Openly : गार्डन में खुलेआम रोमांस कर रहे थे प्रेमी जोड़े, अचानक आ धमकी पुलिस, इधर उधर भागने लगे संदिग्ध हालत में
टीम ने छापेमारी कर मौके से आठ युवतियों व तीन युवकों को पकड़ लिया। कुछ लोग आपत्तिजनक हाल में भी थे। युवतियों ने बताया गेस्ट हाउस संचालक जितेंद्र उर्फ जीतू उनसे देह व्यापार कराता है। गेस्ट हाउस सुलेंद्र और निखिल का है। उन्होंने इसे जितेंद्र को किराए पर दे रखा है।
ये खबर भी पढ़े : बंद बंद बंद : सियासी घमासान के बीच पूर्ण शराबबंदी का ऐलान, यहां ग्रमीणों ने सर्व सहमति से लिया बड़ा फैसला
इसके अलावा कई अन्य जो गाड़ी से पूरे रैकेट को चलाते हैं वे फरार हैं। थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया गेस्ट हाउस में चार युवक सट्टा खेलते हुए भी पाए गए हैं। सभी को थाने लाकर केस दर्ज किया गया है। फरार अरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।