बधाई हो बधाई.. शाहरुख खान की बेटी ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई..! वायरल वीडियो देख हैरान रह गए फैंस
आई सना सईद ने सगाई कर ली है। न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, और रिंग पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया। एक वीडियो पोस्ट कर सना ने इस गुड न्यूज को अनाउंस किया है ।

मुंबई। 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म तो आपको याद ही होगी। उस समय इस फिल्म ने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई थी उसी बात ही कुछ और है। बात करें इस फिल्म में छोटी अंजलि का किरदार निभाने वाली सना की तो एक्ट्रेस ने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया था, लेकिन अब वो बड़ी हो गई हैं और इतनी समझदार भी हो गई हैं कि खुद भी शादी के लिए तैयार हैं. जी हां, अंजलि यानी सना सईद ने सगाई कर ली है।
यह भी पढ़े : जैसलमेर में होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी…. Kiara-Sidharth Wedding : सामने आई कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग डेट,
सना सईद ने की सगाई
खबरें आ रही है कि आई सना सईद ने सगाई कर ली है। न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, और रिंग पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया। एक वीडियो पोस्ट कर सना ने इस गुड न्यूज को अनाउंस किया है । सना ने कैप्शन में तो हालांकि कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन दिल, रिंग, और लव फेस वाले इमोटिकॉन्स से अपनी खुशी को जाहिर किया।
कौन हैं सना के मंगेतर
सना लंबे समय से साबा वॉनर को डेट कर रही थीं। साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं, वो लॉस एंजेलिस में रहते हैं। साबा अक्सर ही एक्ट्रेस के साथ अपनी फोटोज को पोस्ट करते रहते हैं। उनके अकाउंट पर सना के साथ की कई खूबसूरत तस्वीरें और हैंगआउट की झलक देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े : Oops Moment…. बीच इवेंट में खुल गया इस एक्ट्रेस का ब्लाउज, भरी महफिल में होना पड़ा शर्मिंदा, वायरल हुआ Video
लोग कर रहे ऐसे कमेंट
सना की फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। सना को उनके बचपन के कोस्टार परजान दस्तूर ने कॉन्ग्रैचुलेट किया, वहीं तनुज विरवानी, रिजवान, समेत कई सेलेब्रिटीज ने भी बधाई दी है। सना को फैंस ने भी भर भर के दुआएं दी हैं। फैंस कमेंट कर कह रहे हैं, कि आखिरकार अंजलि को उसका असली राहुल मिल ही गया
बधाई हो बधाई.. शाहरुख खान की बेटी ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई..! वायरल वीडियो देख हैरान रह गए फैंस