शाहरुख खान को रोका : एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान, एक घंटे तक चली पूछताछ, मिले लग्जूरियस वॉच के खाली बॉक्स, एक्टर को भरनी पड़ी कस्टम ड्यूटी
Shahrukh Khan stopped at airport, interrogation lasted for an hour, found empty box of luxurious watch, actor had to pay custom duty

शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि 12 नवंबर को उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह को एयरपोर्ट ऑफीशियल्स ने चेकिंग प्वॉइंट पर रोका. गेट नंबर 8 पर जब सामान चेक हो रहा था, तब रवि सिंह को रोका गया. उन्हें मुंबई कस्टम्स के एआईयूब ऑफीशियल्स ने रोका था. उनका कहना रहा कि बॉडीगार्ड के पास कई सारे खाली डिब्बे मिले, जिनमें लग्जूरी वॉच रखी जाती है.
ALSO READ : जंगल में मिली प्रेमी-प्रेमिका : इस हल में देखके मचा हड़कंप …. पेड़ पर लटकी लाश, दोनों कुछ दिन पहले ही भागे थे घर से
बॉडीगार्ड को सिक्योरिटी ने पकड़ा
दुबई से वापस लौट चुके शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी घर के लिए निकल गए थे. बॉडीगार्ड सामान लेकर घर आ रहे थे, तब गेट नंबर 8 पर उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया. देर रात करीब साढ़े 12 बजे का यह वाकया है. सामान चेकिंग प्वॉइंट पर जो ऑफीशियल्स मौजूद थे, उनका कहना रहा कि बॉडीगार्ड के पास कुछ लग्जूरी वॉचेज के खाली डिब्बे थे. उनके अंदर घड़ी नहीं थी. दो लग्जूरियस घड़ी के केस थे और 4 घड़ी के खाली बॉक्सेस थे.
इसके अलावा एक आईवॉच सीरीज 8 का भी खाली डिब्बा था. AIU ऑफीशियल्स ने सभी बॉक्सेस पर पेमेंट ऑफ ड्यूटी लगाई. हालांकि, शाहरुख खान को इसके लिए डिटेन नहीं किया गया है. कस्टम्स ने शाहरुख खान से सिर्फ ड्यूटी पे करने के लिए कहा था. उन्होंने हांमी भरी. कस्टम्स को पूरी ड्यूटी पे की और बॉडीगार्ड को छुड़वा लिया. बता दें कि मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड रवि सिंह के साथ एक्टर शाहरुख खान काफी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं
ALSO READ : बंद बंद बंद : 27 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, रद्द की गई परीक्षाएं, इस वजह से सरकार ने दिया आदेश
हालांकि, शाहरुख खान या उनकी टीम से अबतक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही अपनी दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसमें ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों ही फिल्मों के टीजर आ चुके हैं. किंग खान ने बताया है कि दोनों ही उनकी फिल्में अगले साल रिलीज होंगी.
फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki है, जिसमें तापसी पन्नू संग इनकी जोड़ी बनी है. फैन्स शाहरुख खान की फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक