बागेश्वर धाम बाबा के भाई गिरफ्तार : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार
Shaligram arrested , brother of Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham arrested

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के छतरपुर के जिला न्यायालय में पेश किया, जहां 25 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई है. बता दें कि 11 फरवरी को छतरपुर में दलित परिवार के यहां शादी समारोह में तमंचे के साथ गाली-गलौज कर लोगों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद बमीठा थाने में मारपीट और SC-ST एक्ट में केस दर्ज किया गया था.
बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम तमंचा लेकर एक शादी समारोह में कुछ लोगों को धमकाते और मारपीट करते हुए नजर आया था. इसी मामले में छतरपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये खबर जरूर पढ़े : बागेश्वर धाम में शादी : धीरेंद्र शास्त्री ने कर दिया शादी का ऐलान, इस दिन बागेश्वर धाम में बजेगी शहनाई, इन्हें भेजा खास न्योता
उसी वायरल वीडियो और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर शालिग्राम गर्ग पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.
इस मामले की जांच एसडीओपी खजुराहो को सौंपी गईं. पुलिस ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी शालिग्राम गर्ग और राजाराम तिवारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
ये खबर जरूर पढ़े : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुंदेली शब्द ‘ठठरी’ क्यों बोलते हैं? आखिर क्या है इसका अर्थ, जानें यहां
यह है पूरा मामला
घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव की है. बीते 11 फरवरी को गांव में एक दलित परिवार के यहां बेटी की शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. उसी दौरान रात करीब 12 बजे के आसपास बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग पहुंचा और लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा.
ये खबर जरूर पढ़े : Jaya Kishori shadi : बागेश्वर धाम के नहीं, बल्कि इनकी मोहब्बत में डूबी हैं कथावाचक जया किशोरी , शादी के लिए रखी ये शर्त
इस दौरान वह मुंह में सिगरेट फंसाए और शराब के नशे में था. उसने महिलाओं से अभद्रता की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि उसने हवाई फायर भी किया और शादी रोकने की कोशिश की. इस घटना से बाराती दहशत में आ गए और खाना पीना खाकर वापस अपने गांव लौट गए.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ था केस
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शालिग्राम मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा है और गालियां दे रहा है. उसने एक शख्स को पकड़कर कहा कि राई (बुंदेलखंड का लोक नृत्य) नहीं चलेगा. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना किया तो इस आरोपी ने लोगों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद बमीठा थाना पुलिस हरकत में आई और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया.
ये खबर जरूर पढ़े : महिला के साथ रोमांस करते प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा : घर पर मना रहा था रंगरलिया, युवती ने अय्याश आशिक को कराया
एससी-एसटी एक्ट में नहीं मिलती अग्रिम जमानत
बता दें कि एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज होते ही गिरफ्तारी किए जाने का प्रावधान है. इस तरह के मामले में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर जांच करते हैं. इन मामलों की सुनवाई सिर्फ स्पेशल कोर्ट में की जाती है. इस मामले में आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं मिलती है. हाईकोर्ट से ही नियमित जमानत मिल सकती है.
भाई पर केस दर्ज होने के बाद क्या बोले थे धीरेंद्र शास्त्री?
वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज होने पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि मैं झूठ के साथ नहीं हूं. जो करे सो भरे. उन्होंने कहा था कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. हम गलत के साथ नहीं हैं. कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता से इसकी जांच करे. मैं गलत के कतई साथ नहीं हूं और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए. हम सनातन, हिंदुत्व और श्री बागेश्वर जी की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं. इसे हमसे न जोड़ा जाए.
बागेश्वर धाम बाबा के भाई गिरफ्तार : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार Shaligram arrested , brother of Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham arrested