मानवता हुई शर्मसार ; दरिंदों ने मां के सामने ही 15 साल की बेटी से किया गैंगरेप, जबरन उठाकर ले गए जंगल फिर पांच लोगों ने किया….
Shame on humanity; The poor gang-raped the 15-year-old daughter in front of her mother, forcibly took her away to the forest, then five people did it.

देवघर (झारखंड), 10 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में पांच लोगों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ उसकी मां के सामने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच के लिए देवघर जिला पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।
उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी राउत ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि लड़की और उसकी मां मूल रूप से दुमका जिले की हैं और रविवार को देवघर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी मधुपुर इलाके में उन पर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
ये खबर भी पढ़े : कपड़े बदलने का वीडियो : CCTV में कैद हुआ छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो, गेस्ट हाउस में रुके ग्रुप ने लगाया आरोप, मचा बवाल
प्राथमिकी के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच लोग आए और उन्हें घेर लिया और बाद में बेटी को जबरन दूसरी ओर ले जाने की कोशिश करने लगे। शिकायत के मुताबिक मां ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसपर आरोपियों ने उसकी पिटाई की और उसी के सामने बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
देवघर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि लड़की का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और फरार बाकी तीन आोपियों की तलाश की जा रही है।Shame on humanity; The poor gang-raped the 15-year-old daughter in front of her mother, forcibly took her away to the forest, then five people did it.