‘आओ kiss करो और…’, शराब के नशे में प्रिंसिपल करता था गंदी हरकत, छात्राओं की शिकायत पर ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई
sharabi principal dirty acts with girl students , Let's kiss and, on the complaint of the girl students

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। महाराजपुरा के सेन्थरी गांव के सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल पर केस दर्ज किया गया। साथ ही बुधवार को लोगों ने इस प्रिंसीपल के खिलाफ जुलूस निकाला। गुस्से में लोगों ने उसे जमकर धुना फिर पुलिस के सामने लाकर खड़ा कर दिया। पब्लिक के साथ स्कूल की नाबालिग छात्राएं भी थाने आई थीं।
-
ये खबर जरूर पढ़े : स्कूल छुट्टी ब्रेकिंग : कई राज्यों में स्कूल बंद का आदेश … 21 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल… 9वीं से 12वीं तक के लिए ये अपडेट
लड़कियों ने की शिकायत
लड़कियों ने कहा प्रिंसीपल स्कूल में शराब पीता है। छात्राओं से बोलता है किस करो। मना करने पर स्कूल में झाडू, पौंछा करवाता है। बिना वजह पीटता है। छात्राओं की बात सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। प्रिंसीपल पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज उसे हवालात में बैठा दिया। स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने बताया प्रिंसीपल धर्मेन्द्र तोमर की हरकतों से तंग थे।
-
ये खबर जरूर पढ़े : मंदिर में देर रात चली गोलियों : सन्नाटे में बदमाशों ने इस वारदात को दिया अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप
कुछ लड़कियों ने तो घरवालों से शिकायत भी की थी, धर्मेन्द्र सर स्कूल में शराब पीते हैं। उनसे अर्नगल बातें करते हैं। मना करने पर पीटते हैं। कक्षा 8 की छात्रा का कहना था बुधवार दोपहर प्रिंसीपल तोमर शराब की बोतल लेकर स्कूल आए। बच्चों के सामने बैठकर ही शराब पी, फिर उसे (छात्रा) और तीन चार छात्राओं को बुलाकर बोले उन्हें (प्रिंसीपल) किस करो।
छात्राओं ने मना कर दिया तो वह खिसिया गया। बोला तुम लोग पूरे स्कूल में झाडू लगाओ। प्रिंसीपल की इन हरकतों को लड़कियों ने घर जाकर बताई। तब परिजन स्कूल पहुंचे और मामला पुलिस तक गया।
यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र का MURDER , आरोपी ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
‘आओ kiss करो और…’, शराब के नशे में प्रिंसिपल करता था गंदी हरकत, छात्राओं की शिकायत पर ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई sharabi principal dirty acts with girl students , Let’s kiss and, on the complaint of the girl students