शिक्षक और कुत्ते का डांस : VIDEO वायरल … शराब के नशे में चूर मास्टर ने देशभक्ति गाने पर दी बेहतरीन प्रस्तुती, डांस करते समय कुत्ते ने दिया शिक्षक का साथ
शराब के नशे में चूर मास्टर ने देशभक्ति गाने पर दी बेहतरीन प्रस्तुती, डांस करते समय कुत्ते ने दिया शिक्षक का साथ

बलरामपुर। पूरे देश में 26 जनवरी का उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में और परेड मैदान में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों द्वारा स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। तो वहीं बलरामपुर से एक अलग ही वीडियो निकलकर सामने आया है। दरअसल, इन दिनों बलरामपुर का एक वीडिया सोशल मीडिया पर शराब के नशे में धुत्त एक शिक्षक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Sharabi teacher dance video: शिक्षक शराब के नशे में धुत्त हैं और स्कूल कैम्पस में जमकर डांस कर रहे हैं। शिक्षक के डांस करते समय एक कुत्ता भी उनका पूरा साथ से रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो 26 जनवरी का बताया जा रहा है। यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षक ने जमकर ठुमके लगाए। शिक्षक का नाम अजय साहू बताया जा रहा है उनकी पोस्टिंग पूर्व माध्यमिक शाला ओरंगा में है।
26 जनवरी को सुबह शिक्षक अजय साहू स्कूल पहुंचे हुए थे लेकिन शराब के नशे में इतना धुत्त थे कि उनके कदम ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे थे। इसी दौरान जब देशभक्ति गीत बजा तो शिक्षक खुद को रोक नहीं सके और पूरे परिसर में डांस करने लगे। शिक्षक के साथ एक कुत्ता भी था वह भी गुरुजी का पूरा साथ दे रहा है। शराब के नशे में धुत्त शिक्षक की इस हरकत का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका : महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी
शिक्षक और कुत्ते का डांस : VIDEO वायरल … शराब के नशे में चूर मास्टर ने देशभक्ति गाने पर दी बेहतरीन प्रस्तुती, डांस करते समय कुत्ते ने दिया शिक्षक का साथ Sharabi teacher or dog dance video Viral … Sharabi master gave excellent dance performance with dog accompanied teacher while dancing