Shehnaaz Gill को BOLD ड्रेस में देख गुरु रंधावा हुए पानी-पानी , हवा में उड़ी शहनाज की ड्रेस तो ढकते हुए नजर आए गुरू , बोल्ड पोज देते हुए एक्ट्रेस बोलीं-इधर देखो
Shehnaaz Gill in BOLD dress, Guru Randhawa was in tears, Guru was seen covering Shehnaaz's dress that flew in the air, bold pose

Shehnaaz Gill bold photoshoot with Guru Randhawa: गुरु रंधावा और शहनाज गिल जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। मून राइज नाम के इस सॉन्ग में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आने वाली है। दोनों का ये म्यूजिक वीडियो 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है। हालांकि उससे पहले शहनाज और गुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों शरारत करते नजर आ रहे हैं। वहीं शहनाज गिल को बोल्ड ड्रेस में देख गुरु शर्माने लग जाते हैं और बार बार उनके पैर को ढकते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : जैसलमेर में होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी…. Kiara-Sidharth Wedding : सामने आई कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग डेट,
गुरु रंधावा और शहनाज गिल पहली बार एक म्यूजिक वीडियो में साथ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना कर दिया है। सिंगर ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल के साथ का अपने इस बीच शूट का एक मजेदार BTS वीडियो अपलोड किया है।
यह भी पढ़े : Oops Moment…. बीच इवेंट में खुल गया इस एक्ट्रेस का ब्लाउज, भरी महफिल में होना पड़ा शर्मिंदा, वायरल हुआ Video
इस वीडियो में शहनाज गिल रेड कलर की हाई-नी स्लिट ड्रेस में एक प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि गुरु पीच कोट और मैचिंग शर्ट में डैपर लग रहे थे। इस क्लिप में शहनाज और गुरु के हालिया शूट के कुछ मजेदार पलों की झलक देखी जा सकती है।
यह भी पढ़े : Malaika Arora Boldest Photos….49 साल की मलाइका ने जब-जब बढ़ाया इंटरनेट का पारा ! बोल्डनेस के चक्कर में हो गईं ट्रोल
वीडियो में गुरु एक पैर पर बैठ नजर आए वहीं शहनाज उनके साथ एक बीच के सामने खड़ी हो गईं। वीडियो की शुरुआत में शहनाज ने उन्हें उनके पैरों पर हाथ रखने के लिए कहा। इसपर गुरु शहनाज के पैर को ढकने की कोशिश करने लगे लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें मना कर दिया और कहा, ‘ईधर देखो।
’
Shehnaaz Gill को BOLD ड्रेस में देख गुरु रंधावा हुए पानी-पानी , हवा में उड़ी शहनाज की ड्रेस तो ढकते हुए नजर आए गुरू , बोल्ड पोज देते हुए एक्ट्रेस बोलीं-इधर देखो
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक