Happy Birthday Sherlyn Chopra : ‘न्यूड फोटोशूट’ से लेकर ‘कामसूत्र 3डी’ तक इंडस्ट्री में मचाया बवाल , बर्थडे पर जानिए दिलचस्प बातें

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड हीरोइनों की में से एक शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का आज जन्मदिन है। वह आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 11 फरवरी 1984 (Sherlyn Chopra Birthday) को हैदराबाद में हुआ था। एक्ट्रेस को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। शर्लिन ने फिल्म ‘टाइमपास’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वो मॉडलिंग करती थीं। साल 2012 में शर्लिन चोपड़ा पहली ऐसी इंडियन महिला बनी थीं।
जिन्होंने इंटरनेशनल मैगजीन ‘प्लेबॉय’ के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। वह निर्देशक रुपेश पॉल की इंग्लिश फिल्म कामसूत्र 3डी की मुख्य हीरोइन रह चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘दिल बोले हड़िप्पा’ के लिए जानी जाती हैं। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- ये खबर भी पढ़े ” उर्फी जावेद…..बहनों संग जालीदार ड्रेस में इतराती हुई निकली उर्फी, लोग बोले– मच्छरदानी पहनकर क्यों घूम रही हो
विद्या बालन संग रोमांस करने की जताई थी इच्छा
शर्लिन चोपड़ा बिग बॉस के तीसरे सीजन में नजर आ चुकी हैं। इस दौरान वह काफी चर्चा में आई थीं। बिग बॉस हाउस में ही उन्होंने कहा था कि ‘मैं विद्या बालन के साथ पैशनेट सीन देना चाहती हूं। मुझे वो बहुत ज्यादा पसंद हैं। अगर वो मुझे सुन रही हैं तो मैं उन्हें कहना चाहूंगी कि विद्या मैं आपके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से बेहतर आपका ख्याल रख सकती हूं।’यही नहीं शर्लिन बिग बॉस के दौरान बाथरुम में कैमरा लगाने तक की डिमांड चुकी हैं।
- ये खबर भी पढ़े ” Mouni Roy Oops Moment: मौनी रॉय बिस्तर पर लेटकर दिखा रही थीं अदाएं, लेकिन Oops मोमेंट का हो गईं शिकार
रेप पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
एक्ट्रेस ने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत से दुखी होकर ट्वीट करते हुए लिखा था कि अगर उनके रेप के बाद देश में सभी लड़कियों की सुरक्षा की गारंटी मिले तो वे अपना रेप करवाने के लिए तैयार हैं। यही नहीं शर्लिन चोपड़ा ने पिछले साल साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके अलावा उनका नाम शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्न रैकेट से भी जुड़ चुका है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि राज ने उनसे एडल्ट फिल्में करवाई और बाद में पैसे नहीं दिए।
Ranveer Singh ने कराया न्यूड फोटोशूट, यूजर्स ने लिए मजे, कहा- दीपिका ने कपड़े नहीं दिए?
Happy Birthday Sherlyn Chopra : ‘न्यूड फोटोशूट’ से लेकर ‘कामसूत्र 3डी’ तक इंडस्ट्री में मचाया बवाल , बर्थडे पर जानिए दिलचस्प बातें Sherlyn Chopra From nude photoshoot : Happy Birthday Sherlyn Chopra… Kamasutra 3D industry