VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CG खुदाई में निकला शिवलिंग : पूजा-पाठ के लिए लगी ग्रामीणो की भीड़; प्रशासनिक अफसर बोले- जांच के लिए भेजेंगे

Shivling found in CG excavation

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shivling found in CG excavation बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम मुड़खुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में एक शिवलिंग मिलने के बाद से यहां श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। लोग यहां आ रहे हैं और शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है कि शिवलिंग कितना पुराना है या किस काल का है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शिवलिंग की उम्र की जांच के लिए उसे पुरातत्वविदों के पास भेजा जाएगा। बता दें कि मुड़खुसरा गांव में खुदाई के दौरान मजदूरों का फावड़ा किसी कठोर चीज से टकराया। उन्होंने खुदाई में ढिलाई बरतते हुए ठीक से वहां से मिट्टी हटाई, तो वहां से एक छोटा सा शिवलिंग निकला। ये बात सामने आते ही लोग वहां पहुंच गए और शिवलिंग की पूजा की।

Shivling found in CG
Shivling found in CG

पुराना मंदिर तो नहीं होगी जांच

Shivling found in CG excavation फिलहाल पुराने कैलेंडर और नक्शे निकालकर इस बात की जांच की जा रही है कि किसी जमाने में यहां पर कोई मंदिर तो नहीं था। प्रशासन इस बात की जांच में भी जुटा है कि आखिर यह शिवलिंग इतनी गहराई तक कैसे पहुंचा।

ALSO READ >>>> उद्योगपति संगीता केतन शाह बीजेपी में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की समेत 250 लोगों ने ली सदस्यता

ग्रामीणों की लगी भीड़

Shivling found in CG excavation खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद मुडखुसरा गांव के आसपास दर्जन भर गांवों के लोगों की भीड़ यहां लग रही है। दूर-दूर से लोग नारियल, अगरबत्ती और पूजा सामग्री लेकर यहां पहुंच रहे हैं। गांव में अभी से ही मंदिर निर्माण की बातें शुरू हो गई हैं। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस जगह पर शिवलिंग निकला है, तो यह जरूर कोई चमत्कार है, ये भगवान शिव की लीला है, इसलिए हम इस जगह पर मंदिर निर्माण करने के लिए पहल जरूर करेंगे।

बेरोजगारी भत्ता ब्रेकिंग : भूपेश सरकार सिर्फ इन युवाओं को देगी 25 सौ रुपये हर महीने, जानें कौन से सर्टिफिकेट होंगे जरूरी

ALSO READ >>>> विधायक को नहीं मिला बंदूक का लाइसेंस : गृहमंत्री ने बताया – रायपुर में 75, बलौदाबाजार में 6 आवेदन निरस्त, विधानसभा में उठा इसका मुद्दा

CG खुदाई में निकला शिवलिंग : पूजा-पाठ के लिए लगी ग्रामीणो की भीड़; प्रशासनिक अफसर बोले- जांच के लिए भेजेंगे Shivling found in CG excavation: Crowd of villagers engaged for worship; Administrative officer said – will send for investigation

Back to top button
close