श्रद्धा हत्याकांड बिग अपडेट : आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस, 3000 पेजों की चार्जशीट भी होगी दाखिल
Shraddha murder case update: Delhi Police will present Aftab in Saket court

नई दिल्ली, TBE संवाददाता। दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वालकर केस में पुलिस आज आरोपित आफताब अमीन पूनावाला को साकेत कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान दिल्ली पुलिस 3000 2023 को कोर्ट के समक्ष चार्जशीट भी दाखिल करने जा रही है। आफताब के साथ महरौली थाना एसएचओं और जांच अधिकारी राम सिंह भी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली पुलिस मंगलवार को साकेत जिला अदालत के समक्ष श्रद्धा वाकर हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। चार्जशीट में मामले के 100 गवाहों के साथ 3,000 से अधिक पेज की होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि इस चार्जशीट में फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भी शामिल किया गया है। पुलिस ने चार्जशीट में 4 जनवरी को महरौली के एक जंगल से बरामद किए बालों और हड्डियों के नमूनों को सहित उनकी डीएनए रिपोर्ट्स का भी जिक्र किया है, जिससे पुष्टि हुए थी कि यह श्रद्धा की ही हड्डियां हैं।
- इसे भी पढ़े – बागेश्वर धाम को छत्तीसगढ़ के मंत्री की चुनौती, कहा- धर्मांतरण साबित करें, राजनीति छोड़ दूंगा
अधिकारियों ने दिए गर्म कपड़े
6 जनवरी को हत्याकांड में आरोपी पूनावाला के वकील द्वारा दिए गए आवेदन के माध्यम से उसके बैंक खाते से धन जारी करने की मांग करते हुए कहा गया कि उनके पास जेल के अंदर सर्दी का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं, जिसके बाद अदालत ने जेल अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया था।
अदालत ने बढाई थी न्यायिक हिरासत
बात दें, अफताब को मेट्रोपोलिटन मेट्रोस्ट्रेट अविरल शुक्ला के सामने पेश किया गया था, जहां उसने पढ़ने के लिए लॉ की किताब की मांग की थी। अदालत ने 10 जनवरी को उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी था।
आफताब पूनावाला पर पिछले साल 18 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या करने और उसके शव के कई टुकड़े कर महरौली इलाके में स्थित जंगल में फेंकने का आरोप है।
श्रद्धा हत्याकांड बिग अपडेट : आफताब को साकेत कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस, 3000 पेजों की चार्जशीट भी होगी दाखिल Shraddha murder case update: Delhi Police will present Aftab in Saket court, 3000 pages charge sheet will also be filed
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक