क्या टीएस सिंहदेव अब नहीं लड़ना चाहते हैं चुनाव? सवाल पर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब
Singhdev no longer contesting elections? The health minister of the state gave this answer on the question

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का जगदलपुर में भव्य स्वागत किया गया यह पहली बार है जब वह कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे बस्तर पहुंचे हैं और साढ़े तीन सौ से अधिक कार्यकर्ता उनका स्वागत करने पहुंचे हालांकि इस शक्ति प्रदर्शन को लेकर के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी।
चुनाव लड़ने के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि उनका मन अब भी ऐसा है जैसे चुनाव में लड़ना नहीं चाहते हैं प्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथी दवाओं की मिलावट कर गडबडी के मामले में उन्होंने कहा है कि वह इस मामले की जानकारी जुटा रहे हैं मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के अभाव को लेकर भी व्यवस्थाएं बेहतर करने की बात टी एस सिंहदेव ने कही है।
ये खबर भी पढ़े : दूल्हा-दुल्हन ने दनादन दागी गोलियां :- कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई धांय धांय फायरिंग, वीडियो
अलग पार्टी को लेकर टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया
मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर अलग पार्टी बनाने की कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे कई बार मुख्यमंत्री के साथ साथ रहते हैं। टीएस सिंह देव ने मयाली नेचर पार्क के समीप प्राचीन शिव मंदिर की गुफा में स्थित महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की यहां दोनों नेताओं ने विशेष आरती कर जशपुर वासियों और देश के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।’
CG Police Transfer Breaking : 2 TI, 1 SI और 4 ASI समेत 23 पुलिसकर्मियों का तबदला … आदेश जारी
क्या टीएस सिंहदेव अब नहीं लड़ना चाहते हैं चुनाव? सवाल पर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब Singhdev no longer contesting elections? The health minister of the state gave this answer on the question