SP को जेल : रिटायर्ड SP को कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, 20 साल पुराने मामले में पाया गया दोषी
SP jail... Retired SP sentenced to 3 years by the court

इंदौर : जिला अदालत ने 20 साल पुराने मामले में दोषी मानते हुए फायर ब्रिगेड के रिटायर्ड SP को 3 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 12,000 रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है। SP पद पाने के लिए बीएस टोंगर ने फर्जी डिग्री लगाई थी, बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड के रिटायर्ड SP बीएस टोंगर के खिलाफ उनके ही एक सहकर्मी में फर्जी दस्तावेज लगाकर पद प्राप्त करने की शिकायत की थी उस पूरे मामले में जो EOW ने 2003 में प्रकरण दर्ज किया था।
EOW ने की थी मामले की जांच
Court sentenced retired SP to 3 years : वहीं इस पूरे मामले में EOW ने जांच पड़ताल करते हुए 2013 में रिटायर्ड SP टोंगर के खिलाफ चालान कोर्ट में पेश किया और तकरीबन 20 साल तक कोर्ट में पूरे मामले में सुनवाई होने के बाद आरोपी रहे फायर ब्रिगेड के रिटायर्ड SP बीएस टोंगर को कोर्ट ने विभिन्न साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर सख्त से सख्त सजा से दंडित किया है।
कोर्ट ने आरोपी बीएस टोंगर को 3 साल की सजा के साथ ही प्रत्येक धारा के आधार पर 2000 रुपए के दंड से भी दंडित किया है। वहीं EOW ने इस पूरे मामले में कोर्ट के समक्ष तकरीबन 29 से अधिक गवाहों के बयान भी दर्ज करवाएं और कोर्ट ने उन्ही गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी को सजा से दंडित किया है।
छत्तीसगढ़ का अनोखा गाँव : यहां होती है शादी के पहले सेक्स करने की आजादी, पसंद आया तो ठीक नहीं तो….
SP को जेल : रिटायर्ड SP को कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, 20 साल पुराने मामले में पाया गया दोषी SP jail… Retired SP sentenced to 3 years by the court