एक्सक्लूसिवछत्तीसगढनौकरीब्रेकिंग न्यूज़

SSC CGL Recruitment 2022 : 20000 पदों पर निकली एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

SSC CGL Recruitment for 20000 PostsSSC CGL Recruitment 2022: एसएससी सीजीएल के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि है। एसएससी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार कल तक आवेदन कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC CGL 2022: SSC CGL भर्ती 2022 के लिए कल (8 अक्टूबर) आवेदन की अंतिम तिथि है। SSC पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार कल तक जल्द से जल्द ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर लें। ऑनलाइन आवेदन कल रात 11 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। सीजीएल 2022 की टियर-वन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) दिसंबर 2022 में प्रस्तावित है। टियर-टू परीक्षा भी कम्प्यूटर आधारित होगी जिसकी तारीख बाद में जारी की जाएगी।

एग्जाम पैटर्न में क्या हुआ है बदलाव

सीजीएल 2022 की परीक्षा बदले प्रारूप पर होगी। इस भर्ती में अभी तक तीन चरण (टीयर-1, 2 और 3) होते थे लेकिन अब दो ही चरण होंगे। खास बात यह है कि तीन चरणों की परीक्षा के बाद होने वाली दक्षता परीक्षा यानी डेटा इंट्री स्पीड टेस्ट भी अब दूसरे चरण की परीक्षा के साथ ही हो जाएगा। जिससे भर्ती प्रक्रिया में लगने वाला समय काफी हद तक कम हो जाएगा।

दूसरे चरण की परीक्षा में बदलाव दूसरे चरण की परीक्षा में गणित और अंग्रेजी के प्रश्नों की संख्या काफी कम कर दी गई है। गणित के प्रश्न 100 से घटाकर 30 तो अंग्रेजी के प्रश्न 200 से कम कर 45 कर दिए गए हैं। दूसरे चरण की परीक्षा में तीन पेपर ही होंगे। पहला पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा, जो दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में तीन खंड होंगे। पहले खंड में मैथमेटिकल एबिलिटिज तथा रिजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस के 30-30 प्रश्न यानी कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

कोरोना स्कूल ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर स्कूलों में जारी हुई गाइडलाइन, पढ़िये स्कूलों के लिए क्या है जरुरी निर्देश..गाइडलाइन
ये खबर भी पढ़े : रावण दहन के मंच पर अश्लील डांस : छत्तीसगढ़ लड़कियों पर नेताओं ने की पैसों की बारिश, आरोपों पर कांग्रेस ने कहा – BJP साक्ष्य प्रस्तुत करें

दूसरे खंड में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कांप्रिहेंशन के 45 और जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न यानी कुल 70 प्रश्न होंगे। तीसरे खंड में कंप्यूटर नॉलेज के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले पेपर के दूसरे सत्र में ही डेटा इंट्री स्पीड टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। अभी तक यह टेस्ट लिखित परीक्षा के बाद होता था। दूसरे पेपर में सांख्यिकी के 100 और तीसरे पेपर में जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमी) के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक व तीसरा पेपर सिर्फ असिस्टेंट आडिट अफसर- असिस्टेंट एकाउंट अफसर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही देना होगा।

अभी तक दूसरे चरण की भर्ती में चार पेपर थे। पहले पेपर में क्वांटेटिव एबीलिटिज यानी गणित के 100, दूसरे पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कांप्रिहेंशन के 200, तीसरे पेपर में सांख्यिकी के 100 और चौथे पेपर में जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमी) के 100 प्रश्न पूछे जाते थे। पहला व दूसरा पेपर सभी के लिए अनिवार्य होता था जबकि तीसरा पेपर सिर्फ कनिष्ठ सांख्यिकी अफसर और चौथा पेपर सिर्फ असिस्टेंट आडिट अफसर-असिस्टेंट एकाउंट अफसर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को देना होता था।SSC CGL Recruitment 2022: Tomorrow is the last date to apply for SSC CGL recruitment for 20000 posts

Back to top button
close