अपराधउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुरविदेश

बिल्डिंग से कूदकर नाबालिग के खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा … तुवाक आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने दे रहा था धमकी

बिल्डिंग से कूदकर नाबालिग के खुदकुशी मामले में आरोपित गिरफ्तार, आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने दे रहा था धमकी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। Raipur CrimeNews : राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग से कूदकर नाबालिग के खुदकुशी मामले में बड़ा राजफाश हुआ है। नाबालिग के आत्‍महत्‍या मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह वर्तमान में दुबई में रहकर काम करता है। लंबे समय से दोनों चैट कर रहे थे। इस दौरान छात्रा ने अपनी कुछ तस्वीरें भेजीं थीं। बताया जा रहा है कि आरोपित मोहम्मद समीर नाबालिग से पिछले एक हफ्ते से गाली गलौज कर रहा था।

ALSO READ : ससुर पे आया बहू का दिल ! 70 साल के ससुर पर आया 28 साल की बहू का दिल, जमाने की जंजीरों को तोड़ किया ये काम

दुबई निवासी युवक से समीर ने नाबालिग की इंस्टाग्राम में फेक आइडी बनाकर नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरें हासिल की थी। खुदकुशी से पहले भी आरोपित समीर ने युवती से गालीगलौज की थी। पुलिस ने आरोपित समीर के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया है। मोबाइल जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और धाराएं जोड़ेगी।

दुबई के लड़के से इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, फोटो वायरल करने दी धमकी

जांच में यह भी बात सामने आई है कि खुदकुशी से पहले छात्रा का दुबई के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की धमकी दी थी। इसके बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ जानकारी सामने आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस के हाथ चैट भी लगे हैं। युवक लगातार कुछ दिनों से किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। जल्द ही आरोपित युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करेगी।

रूस का दावा ,‘यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बनाया बंधक, मानव ढाल बनाकर कर रहा इस्तेमाल’,

सरकारी स्कूल में पढ़ती थी

छात्रा संतोषी नगर स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। घटना के दिन 27 फरवरी को जब लोगों ने छात्रा को भवन पर चढ़े देखा तो अवाक रह गए। नीचे खड़े लोगों ने उसे रोकने की काफी कोशिश की। आवाज देते रह, समझाते रहे, लेकिन छात्रा ने किसी की नहीं सुनी, भवन से छलांग लगा दी।

ALSO READ : Jaya Kishori shadi : बागेश्वर धाम के नहीं, बल्कि इनकी मोहब्बत में डूबी हैं कथावाचक जया किशोरी , शादी के लिए रखी ये शर्त

बचपना और किशोरावस्था भावनात्मक विकास का समय होता है। इसके अच्छे और बुरे दोनों परिणाम होते हैं। बुरे परिणाम के समय समाधान के लिए माता-पिता और गुरु का सहयोग लेना चाहिए। क्षणिक आवेश में आकर बातों को छिपाना हीन भावना की ओर ले जाता है। इसके परिणाम दुखद होते हैं। इसलिए लगातार समय-समय पर पालकों व गुरुजनों द्वारा काउंसलिंग की जरूरत भी होती है।

– डा. डीएस परिहार, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, जिला स्वास्थ्य विभाग

भाई-बहन ने की शादी ! मोहब्बत में पार कर चुके थे हदें, कहा- इश्क और जंग में सब जायज है ….भाई-बहन ने मंदिर में रचाई शादी ….

बिल्डिंग से कूदकर नाबालिग के खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा … तुवाक आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने दे रहा था धमकी suicide case of a minor by jumping from the building … Tuvak was threatening to let the objectionable pictures go viral

Back to top button
close