सुसाइड का LIVE वीडियो वायरल : सूदखोर से परेशान युवक ने मौत को लगाया गले, पत्नी से कहा- उसे छोड़ना मत
बीते बुधवार सुमित बेटे को स्कूल छोड़ने गए और दोपहर छुट्टी होने पर उसे घर लेकर आए। इसी बीच उसने शाम के समय अपनी पत्नी को फोन कर जल्दी घर आने की बात कही। शाम सात बजे बजे उसकी पत्नी घर आई तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। पत्नी जैसे ही अंदर कमरे में गई तो सुमित फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। मामले में एक वीडियो भी सामने आया है। युवक मरने से पहले मोबाइल पर वीडियो बनाकर अपनी पत्नी से सूदखोर को गिरफ्तार करवाने और सजा दिलाने की बात कहते नजर आ रहा है।
- ये खबर भी पढ़े ” CG ब्रेकिंग: भाजपा नेता को घर में चली गोलिया … छत्तीसगढ़ जिले में मचा हड़कंप – घर में घुसकर सर पर मार दी गोली
दरअसल सरकंडा थाना क्षेत्र के रामाग्रीन सिटी के रहने वाले लल्लन शर्मा अकलतरा के सीमेंट फैक्टरी के रिटायर्ड अधिकारी हैं। इनका एक बेटा बेंगलुरु में काम करता है और दूसरा बेटा सुमित शर्मा बिलासपुर के सीएमडी चौक में कॉपी-पुस्तक की दुकान चलाता था।
सुमित की पत्नी मोपका के बैंक में काम कर करती है। इनका एक चार वर्षीय बच्चा भी है। मृतक सुमित का परिवार सरकंडा क्षेत्र के सोनगंगा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है।
- ये खबर भी पढ़े ” CG ब्रेकिंग: भाजपा नेता को घर में चली गोलिया … छत्तीसगढ़ जिले में मचा हड़कंप – घर में घुसकर सर पर मार दी गोली
बीते बुधवार सुमित बेटे को स्कूल छोड़ने गए और दोपहर छुट्टी होने पर उसे घर लेकर आए। इसी बीच उसने शाम के समय अपनी पत्नी को फोन कर जल्दी घर आने की बात कही। शाम सात बजे बजे उसकी पत्नी घर आई तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। पत्नी जैसे ही अंदर कमरे में गई तो सुमित फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
ये खबर भी पढ़े “109 डॉक्टर नोटिस जारी : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस … दो दिनों के अंदर उपस्थिति देने है जरुरी … नहीतो होगी बड़ी करवाई
इस दौरान पत्नी ने आसपास के लोग व पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक को अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल सुमित के परिजन बाहर हैं उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं मृतक की पत्नी सरकंडा पुलिस के साथ जब अपने घर पहुंची तो सरकंडा पुलिस ने महिला के पति द्वारा लिखे एक कागज के टुकड़े और उसका मोबाइल फोन देखा। पुलिस को फोन में सुसाइड से पहले का वीडियो बरामद हुआ। मामले में उसकी पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वीडियो के अधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
सुसाइड का LIVE वीडियो वायरल : सूदखोर से परेशान युवक ने मौत को लगाया गले, पत्नी से कहा- उसे छोड़ना मत suicide LIVE video viral: young man told his wife – don’t leave her