एक्सक्लूसिवदेशबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

सुष्मिता सेन की हुई हुई सर्जरी , कुछ दिन पहले आया था हार्ट अटैक, बताया कैसी है तबीयत

Sushmita Sen underwent surgery

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बॉलीवुड सुष्मिता सेन फैंस को शॉक में डाल दिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था. हालांकि अब उनकी तबियत ठीक है. एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

सुष्मिता सेन की बिगड़ी तबीयत

सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक फोटो अपने पिता सुबीर सेन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटो के साथ ही सुष्मिता ने बताया कि पिछले दिनों वो कितने बुरे दौर से गुजरी हैं. उनकी तबीयत कितनी बिगड़ गई. एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया था, उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. फिलहाल सुष्मिता की हालत ठीक है.

एक्ट्रेस ने पिता के शब्दों के साथ अपने पोस्ट के कैप्शन की शुरुआत की. सुष्मिता ने लिखा- अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा. जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी. ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी. मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था. मेरी एंजियोप्लास्टी हुई. दिल अब सही सलामत है. और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है.

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- बहुत सारे लोग हैं जिन्हें मैं धन्यवाद देना चाहूंगी. जिनकी वजह से मुझे टाइम पर ट्रीटमेंट मिल पाया. उनके तुरंत लिए एक्शन की वजह से मैं ठीक हो पाई. अगली पोस्ट में मैं वो भी बताउंगी. ये पोस्ट मैंने सिर्फ अपने चाहने वालों को अपडेट देने के लिए किया है. और ये खुशखबरी शेयर करने के लिए कि अब मैं ठीक हूं. मैं अपनी जिंदगी खुलकर जीने के लिए तैयार हूं. तहे दिल से आपसे प्यार करती हूं.

फैंस और सेलेब्स ने दी दुआएं

सुष्मिता 47 साल की हैं और हमेशा फिट रहना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही अपने फिटनेस वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसके बावजूद उनके साथ इस तरह की हुई घटना ने फैंस को झकझोर कर रख दिया है. सुष्मिता के पोस्ट पर हर कोई कमेंट कर उन्हें दुआएं दे रहा है. यूजर्स ने कमेंट कर लिखा – आपको भगवान सलामत रखे. जल्द ही ठीक हों. आप अपना ध्यान रखें. वहीं सोफी चौधरी ने कमेंट कर कहा- आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. अब तुम्हारा दिल और भी स्ट्रॉन्ग हो जाएगा.

जब Nora Fatehi ने इस सिंगर को किया था सरेआम Kiss, बोले – आज भी.....

फैंस से लगाई थी दुआओं की अर्जी

कुछ दिन पहले ही सुष्मिता ने एक ऐसा पोस्ट किया था, जिसके जरिए सभी को अपने सेहत की संभावनाएं बताई थी. सुष्मिता ने आगे देखो, आगे बढ़ो, हमेशा आगे बढ़ते चलो के हैशटैग के साथ कैप्शन की शुरुआत की थी और लिखा था- और ऐसे ही करते हुए सब आपके पीछे रह जाएगा. ये ही जिंदगी की सरलता है, सादगी है. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं. थोड़ा सा मौसम खराब है, मुझे ठीक होने के लिए आपकी दुआओं की बेहद जरूरत है. आप भेजिए, मैं रिसीव कर लूंगी. आपका दिन शुभ हो.

सुष्मिता ने अपने इसी पोस्ट के साथ इशारा किया था कि उनकी सेहत खराब है. आज सुष्मिता ने इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में सबका शुक्रिया अदा किया. एक्ट्रेस ने लिखा- धन्यवाद आप सबका, इतने प्यार का जो आपने मुझे दिया. आपकी दुआएं इतनी पॉवरफुल है, जिंदगी बचाने लायक हैं.

सुष्मिता सेन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस आर्या 2 की शूटिंग कर रही थीं. हाल ही में उन्होंने इसका फर्स्ट लुक भी शेयर किया था.

क्या Kiara Advani भी हैं प्रेग्नेंट ? Alia Bhatt की तरह शादी से पहले से प्रेग्नेंट है Kiara ! एयरपोर्ट लुक देखकर लोगों ने कहा- ये भी 3-4 महीने…

सुष्मिता सेन की हुई हुई सर्जरी , कुछ दिन पहले आया था हार्ट अटैक, बताया कैसी है तबीयत Sushmita Sen underwent surgery, had a heart attack a few days ago, told how she is

दुखद खबर : भाजपा विधायक का निधन
Back to top button
close