Suspend news: CG अफसर सस्पेंड , कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबत..दुकान के बदले पैसे मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई…
Suspend news: CG अफसर सस्पेंड , कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबत..दुकान के बदले पैसे मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई…

धमतरी 17 मार्च 2023। रिश्वत मामले में फंसे राजस्व अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। धमतरी नगर निगम के राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर पर आरोप है कि दुकान आवंटन के एवज में उन्होंने रिश्वत मांगा था। चंद्राकर के सस्पेंशन का आदेश निगम कमिश्नर विनय पोयाम ने जारी कर दिया है।
ALSO READ >>>> विधायक को नहीं मिला बंदूक का लाइसेंस : गृहमंत्री ने बताया – रायपुर में 75, बलौदाबाजार में 6 आवेदन निरस्त, विधानसभा में उठा इसका मुद्दा
Suspend newsआयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा है कि निखिल चन्द्राकार राजस्व निरीक्षक (प्र. राजस्व अधिकारी) द्वारा दुकान का कब्जा देने हेतु रिश्वत मांगी गई के संबंध में समाचार पत्र में “दुकान का कब्जा देने प्रभारी राजस्व अधिकारी ने मांगी रिश्वत” का समाचार प्रकाशित होने के कारण संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
ALSO READ >>>> उद्योगपति संगीता केतन शाह बीजेपी में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी रहे अब्राहम तिर्की समेत 250 लोगों ने ली सदस्यता
Suspend newsइस स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर और संबंधित के विरुद्ध पार्षदों के द्वारा मुख्यमंत्री को भी शिकायत पत्र प्रेषित कर उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की गई है।जिसकी प्रतिलिपि निगम को भी प्राप्त हुई है। इस प्रकार संबंधित के विरूद्ध बार बार शिकायत प्राप्त होने के कारण नगर निगम की छवि धूमिल हुई है जो उनके कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
ALSO READ >>>> Berojgari Bhatta: अप्रैल से मिलेगा 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, आदेश जारी, जानिए क्या है शर्तें…
Suspend news: CG अफसर सस्पेंड , कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबत..दुकान के बदले पैसे मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई…