tamatar truck accident. Balodabajar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार Balodabajar में हाईवा ने टमाटर से भरी ट्रक को टक्कर मार दी। इस घटना में, हाईवा चालक और परिचालक ट्रक में बुरी तरह फंस गए. पुलिस और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। वहाँ बिखरे टमाटर बटोरने के लिए लोगों की भीड़ थी। भाटापारा ग्रामीण थाना के गांव अर्जूनी और खैरताल में यह घटना हुई। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी, यह अच्छी बात है। दोनों को अस्पताल में हल्की चोटों का इलाज कराया गया है।
ध्यान दें कि भाटापारा से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग की सड़क खराब है, जिसमें तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से यह दुर्घटना हुई है। इस सड़क पर पहले भी तेज रफ्तार से कई लोग मर चुके हैं। इसके बाद भी सड़क की हालत में सुधार या रफ्तार में कमी नहीं हुई। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
tamatar truck accident: हाईवा ने ट्रक को मारी टक्कर, हाईवा के अंदर ही फंसे चालक-परिचालक,टमाटर को लूटने ग्रामीणों की भीड़