शिक्षक की छुट्टी : हॉस्टल में लड़की लाकर शिक्षक करता था अय्याशी , रूम में घुसने के बाद 2 घंटो तक नहीं निकला, फिर जो हुआ
Korba teacher suspended

कोरबा। जिले में DEO ने एक शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की है। DEO ने तत्काल प्रभाव से एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक हॉस्टल में लड़की लाकर उसके साथ अय्याशी करता था। जिसके बाद बच्चो ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर DEO ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला पसान थाना क्षेत्र के लैंगी गांव का है।
- ALSO READ : जिंदा जलकर टीचर की मौत -ब्रेकिंग न्यूज़ : पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी में लगी आग, बचने का मौका तक नहीं मिला
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार टोप्पो पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के चन्दौटी संकुल अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला मोहनपुर में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 21 जनवरी की रात्रि साढ़े नौ बजे पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ही अंतर्गत आने वाले प्री मेट्रिक छात्रावास लैंगी में सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार टोप्पो एक लड़की को लेकर अश्लील कार्य करने पहुँचे। वो हॉस्टल में अधीक्षक के कमरें में अपने साथ लाई लड़की को लेकर घुस गए।
तकरीबन दो घण्टों तक वह बाहर ही नही आये। उनकी अनैतिक व संदिग्ध गतिविधियों को देखकर हॉस्टल के बच्चों ने दो घण्टे बाद अधीक्षक के कमरे में ताला लगा दिया। रात भर अधीक्षक व उनके साथ आई युवती कमरे में ही बंद रही। सुबह जानकारी मिलने पर पसान थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और शिक्षक व युवती को अपने साथ लेकर पसान थाना पहुँची। यहां युवती द्वारा शिक्षक को अपना परिचित बताया साथ ही शिक्षक के खिलाफ कोई भी शिकायत करने से मना कर दिया।जिसके बाद दोनो को थाने से बिना कार्यवाही के ही छोड़ दिया गया।
पोड़ी उपरोड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा। जिसमे छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत शिक्षक का आचरण सर्वथा भिन्न पाया गया।
अतः सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार टोप्पो शासकीय प्राथमिक शाला मोहनपुर, संकुल चन्दौटी ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा को छतीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण अधिनियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय पाली निर्धारित किया गया है।
शिक्षक की छुट्टी : हॉस्टल में लड़की लाकर शिक्षक करता था अय्याशी , रूम में घुसने के बाद 2 घंटो तक नहीं निकला, फिर जो हुआ