एक्सक्लूसिवदेशबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्र

नहीं रही अमिताभ के सूर्यवंशम फिल्म की हीरोइन, इस उम्र में प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत…

famous actress soundarya 19th death anniversary

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नहीं रही अमिताभ के सूर्यवंशम फिल्म की हीरोइन,  मुंबई । आज साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सौंदर्या 19वीं डेथ एनिवर्सरी है। सौंदर्या 90 के दशक की सबसे ज्यादा मशहूर साउथ अभिनेत्री है। एक्ट्रेस ने आज ही के दिन मात्र 31 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। इनका नाम जगपति बाबू के साथ खूब जोड़ गया लेकिन एक्टर ने सौंदर्या को अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया। सौंदर्या भले ही आज हमारे बीच मौजूद ना हो लेकिन उनकी फिल्में दशको तक लोगों को एंटरटेन करती रहेगी।

MMS के बाद वायरल हुआ एक्ट्रेस का HOT फोटोशूट, एडल्ट सीन से नहीं करतीं परहेज

17 अप्रैल 2004 को एक प्लेन क्रैश में सौंदर्या की महज 31 साल की उम्र में मौत हो गई थी। ये तेलुगु सिनेमा की सबसे कामयाब एक्ट्रेस थीं। महानटी सावित्री के बाद सौंदर्या तेलुगु सिनेमा कि वो दूसरी अभिनेत्री रही। जिन्हें जनता से सबसे ज्यादा प्यार दिया। सौंदर्या ने ना सिर्फ तेलुगु बल्कि तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयाली भाषा में कई फिल्में कीं। अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम में राधा ठाकुर बनकर भी इन्होंने काफी तारीफें बटोरी थीं।

26 साल की फेमस एक्ट्रेस की मौत: घर में मृत मिली फेमस एक्ट्रेस और मॉडल

सौंदर्या ने साल 1992 की फिल्म ‘बा नाना प्रिथीशु’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। ‘बा नाना प्रिथीशु’ एक कन्नड़ फिल्म थी। सौंदर्या के काम को उनकी पहली ही फिल्म से सराहा गया। जिसके बाद उन्होंने लगातार तमिल और तेलुगु भाषा में बनी फिल्मों में काम किया। सौंदर्या साउथ की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जो उस जमाने के हर सुपरस्टार के साथ नजर आई थीं। सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के साथ आने के अलावा सौंदर्या रजनीकांत, कमल हासन, ममूटी, मोहनलाल, विष्णुवर्धन के साथ भी फिल्में कर चुकी हैं।

 


Back to top button
x