प्राइवेट BANK के मैनेजर से 10 लाख की ठगी : शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का दिया था झांसा ,आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
प्राइवेट BANK के मैनेजर से 10 लाख की ठगी

प्राइवेट BANK के मैनेजर से 10 लाख की ठगी Cheating of 10 lakhs manager of a private bank: राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में हुई ठगी के आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर लाभ का 50 प्रतिशत देने का वादा किया था, लेकिन जब पीड़ित ने उससे कुछ महीनों बाद अपने पैसे वापस मांगे, तो वह फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पंडरी थाने में केस दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक, निजी बैंक के मैनेजर रवीश जॉन हारूण से साल 2021 में आरोपी अक्षय दोडू मोरे ने फोन पर संपर्क किया। उसने बताया कि वह शेयर मार्केट में पैसा निवेश करवाता है और अपने सभी ग्राहकों को फायदा पहुंचाता है। जिसके बाद पीड़ित ने लालच में आकर अपना और अपने रिश्तेदारों का पैसा इकट्ठा कर उसे आरोपी को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए दे दिया। पीड़ित रवीश ने आरोपी अक्षय दोडू के अकाउंट में 10 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। प्राइवेट BANK के मैनेजर से 10 लाख की ठगी
ये राशि पीड़ित ने कई किस्तों में उसके अकाउंट में जमा कराई। रकम भेजने के बाद 3-4 महीने में 50% लाभ लौटाने के कागजात भी बनाए गए। कुछ महीने बाद जब रवीश ने आरोपी से संपर्क किया, तो वह रुपए लौटाने के लिए टालमटोल करने लगा। जिसके बाद आरोपी ने दो-तीन महीने का और अतिरिक्त समय मांगा। फिर उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित ने पंडरी थाने में मामला दर्ज कराया।प्राइवेट BANK के मैनेजर से 10 लाख की ठगी
पंडरी थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी की लोकेशन मुंबई में होने का पता चला। इसके बाद रायपुर से पुलिस टीम मुंबई भेजी गई, जहां से आरोपी अक्षय दोडू मोरे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे छत्तीसगढ़ लेकर आई है।
प्राइवेट BANK के मैनेजर से 10 लाख की ठगी : शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का दिया था झांसा ,आरोपी मुंबई से गिरफ्तारFraud of 10 lakhs from the manager of a private bank: money invest in the stock market