वजह कर देगी हैरान : परेशान युवक ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम, सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किया VIDEO….
The reason will surprise: the troubled young man took a dreadful step, recorded VIDEO before suicide....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का न्यायिक क्षेत्र बिलासपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां तोरवा क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड नोट में सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या की बात लिखी है। पुलिस इसे जब्त कर मामले की जांच कर रही है। मामले में दो आरोपितों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
ये खबर भी पढ़े : 19 साल की लड़की….बिना शादी के ही दूसरी बार हो गई प्रेग्नेंट… गर्भ गिराने अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने भी कर दी ऐसी हरकत… जानें स्टोरी में क्या Twist है
तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी में रहने वाले टीकम निषाद रोजी मजदूरी करते थे। बुधवार को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने इसकी जानकारी तोरवा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान टीकम के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें शराब और सट्टे के लिए मुकेश धीरज और अभिषेक धीरज से रुपये लेने की बात लिखी है। साथ ही सूदखोरों द्वारा परेशान किए जाने का जिक्र है।
ये खबर भी पढ़े : kiss video viral : राजधानी रायपुर में कपल ने किया एक-दूसरे को kiss… वीडियो ने मचाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल
पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। वहीं, एक वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है। सुसाइड नोट के आधार पर तोरवा पुलिस मामले की जांच शुरू की। देर रात को मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ जारी है।