VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवछत्तीसगढजरा हटकेराज्य

बिना सवार ही चल पड़ी स्कूटी : इधर चालक ने मारी किक, उधर बिना सवार स्कूटी दौड़ पड़ी… फिर कहां जाकर रुकी… देखिए

जैसे ही इस घटना का वीडियो आम लोगो तक पहुँचा। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर कमेन्ट करना शुरू कर दिया। कोई इसे उड़ती स्कूटी तो कोई भूतिया स्कूटी कहकर ट्रोल कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दंतेवाड़ा। CCTV आमतौर पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगवाए जाते हैं। इसके फुटेज अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मददगार साबित होते हैं। लेकिन कभी-कभी इसमें अजब-गजब फुटेज कैद हो जाते हैं। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में एक ऐसा ही फुटेज सामने आया है। इसमें पेट्रोल पंप पर एक युवक स्कूटी पर पेट्रोल डलवाकर स्कूटी स्टार्ट करता है।

स्टार्टिंग में कुछ समस्या होती है, युवक लगातार उसे स्टार्ट करने का प्रयास करता है। तभी अचानक फरार्टे मारते हुए सामने के एटीएम प्वाइन्ट पर घुस जाती है। गनीमत रही कि उस समय एटीएम खाली था जिससे किसी तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गयी।

CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना से महिला की मौत के बाद मचा हड़कंप ....10 दिनों से निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, बेटा भी निकला संक्रमित

बिना सवार ही चल पड़ी स्कूटी: सोशल मीडिया के एक देखा जा सकता है कि एक युवक स्कूटी पर लगातार किक मारकर उसे स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा है युवक जैसे ही 1,2,3 किक मारता है कि चौथी किक में उसकी स्कूटी हवा से बात करने लगती है। जैसे ही इस घटना का वीडियो आम लोगो तक पहुँचा। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर कमेन्ट करना शुरू कर दिया। कोई इसे उड़ती स्कूटी तो कोई भूतिया स्कूटी कहकर ट्रोल कर रहा है।

16 साल की लड़की का बलात्कार : क्राइम ब्रेकिंग - पहले दोस्ती फिर प्यार में फंसाकर किया शादी का वादा , भगाकर कर किया SEX ... अब बोल रहा है

बिना सवार ही चल पड़ी स्कूटी : इधर चालक ने मारी किक, उधर बिना सवार स्कूटी दौड़ पड़ी… फिर कहां जाकर रुकी… देखिए


Back to top button
x