बिना सवार ही चल पड़ी स्कूटी : इधर चालक ने मारी किक, उधर बिना सवार स्कूटी दौड़ पड़ी… फिर कहां जाकर रुकी… देखिए
जैसे ही इस घटना का वीडियो आम लोगो तक पहुँचा। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर कमेन्ट करना शुरू कर दिया। कोई इसे उड़ती स्कूटी तो कोई भूतिया स्कूटी कहकर ट्रोल कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

दंतेवाड़ा। CCTV आमतौर पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगवाए जाते हैं। इसके फुटेज अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मददगार साबित होते हैं। लेकिन कभी-कभी इसमें अजब-गजब फुटेज कैद हो जाते हैं। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में एक ऐसा ही फुटेज सामने आया है। इसमें पेट्रोल पंप पर एक युवक स्कूटी पर पेट्रोल डलवाकर स्कूटी स्टार्ट करता है।
स्टार्टिंग में कुछ समस्या होती है, युवक लगातार उसे स्टार्ट करने का प्रयास करता है। तभी अचानक फरार्टे मारते हुए सामने के एटीएम प्वाइन्ट पर घुस जाती है। गनीमत रही कि उस समय एटीएम खाली था जिससे किसी तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गयी।
बिना सवार ही चल पड़ी स्कूटी: सोशल मीडिया के एक देखा जा सकता है कि एक युवक स्कूटी पर लगातार किक मारकर उसे स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा है युवक जैसे ही 1,2,3 किक मारता है कि चौथी किक में उसकी स्कूटी हवा से बात करने लगती है। जैसे ही इस घटना का वीडियो आम लोगो तक पहुँचा। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर कमेन्ट करना शुरू कर दिया। कोई इसे उड़ती स्कूटी तो कोई भूतिया स्कूटी कहकर ट्रोल कर रहा है।
बिना सवार ही चल पड़ी स्कूटी : इधर चालक ने मारी किक, उधर बिना सवार स्कूटी दौड़ पड़ी… फिर कहां जाकर रुकी… देखिए