अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

Girlfriend की लाश के साथ रह रहा था युवक : कमरे में शव के साथ मिला युवक , बोला- फांसी लगाई थी, मैनें उतारा

Girlfriend की लाश के साथ रह रहा था युवक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Girlfriend की लाश के साथ रह रहा था युवक :  राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक कमरे से पुलिस ने युवक को युवती की लाश के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों लिव इन में रह रहे थे। कमरे से जब तेज बदबू आई तो पड़ोसियों ने मकान मालिक और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और युवक भी वहीं था। युवक का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने फांसी लगा ली थी। उसने लाश फंदे से उतारी और डरकर किसी को जानकारी नहीं दी।

TOP NEWS: छत्तीसगढ़ बंद से लेकर कोरोना दिशानिर्देश तक ...पढ़ें आज दिन भर की सभी बड़ी खबरे एक ही लिंक पे

Girlfriend की लाश के साथ रह रहा था युवक :  जानकारी के मुताबिक महासमुंद निवासी बसंती यादव(30) MMI अस्पताल में काम करती थी। वहीं तिल्दा का रहने वाला गोपी निषाद भी काम करता था। साथ में काम करते हुए दोनों के बीच प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे। बसंती के घर में मालूम था कि वह रायपुर में किसी युवक के साथ रहती थी। दोनों ने एक महीने पहले ही टिकरापारा का यह कमरा किराए में लिया था। गोपी ने कुछ दिन पहले अस्पताल का काम छोड़ दिया था और वह फिलहाल वह कोई काम नहीं कर रहा था।

शराब पीने के लिए बेची साइकिल

Girlfriend की लाश के साथ रह रहा था युवक :  मकान मालिक रघुराम साहू और पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पहले तो दोनों अच्छे से रहते थे, लेकिन 15 दिन पहले गोपी शराब के नशे में बसंती से झगड़ा करने लगा था। उसने शराब पीने के लिए अपनी साइकिल बेच दी थी, फिर घर में रखा सिलेंडर भी बेच दिया था। दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा था।

CG महिला टीचर की मौत: महिला टीचर का मिला शव, 3KM दूर मिली उसकी कार…3 दिन पहले निकली थी, फिर लौटी ही नहीं…

2 दिन में सिर्फ खाने बाहर निकला

Girlfriend की लाश के साथ रह रहा था युवक :  पुलिस पूछताछ में गोपी ने बताया कि बसंती ने उसके सोए रहने के दौरान फांसी लगाई। वह यह देखकर डर गया। उसने रविवार को लाश नीचे उतारी। इसके बाद उसे समझ नहीं रहा था कि क्या करे। उसने दरवाजा ही नहीं खोला। फिर रात में थोड़ी देर कुछ खाने के लिए बाहर निकला और तुरंत वापस आकर दरवाजा बंद कर लिया। मकान में सार्वजनिक बाथरूम है, वह नहाने इसलिए नहीं गया कि कोई कमरे तक ना आ जाए या कमरे के अंदर देखने की कोशिश ना करे। दो दिन से वह नहीं नहाया।

मकान मालिक से बोला ‘प्लीज पुलिस को मत बताना’

दो दिन से जब बसंती नहीं दिखी और कमरे से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने मकान मालिक और वहीं रहने वाले उसके बेटे को बताया। इन लोगों ने दरवाजा खुलवाया तो गोपी हाथ जोड़कर रोने लगा। मकान मालिक से बोलने लगा कि पुलिस को नहीं बुलाए।

Sex Racket संचालिका और पुलिसकर्मियों का WhatsApp CHAT वायरल, 80 हजार में 15 दिन के लिए लड़कियों का सौदा…

हत्या या आत्महत्या अभी तय नहीं

Girlfriend की लाश के साथ रह रहा था युवक :  पुलिस ने बताया कि युवती की मौत 2 दिन पहले हो चुकी है। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं युवती के परिजनों को भी सूचना दी गई। उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल पुलिस यह नहीं बता रही है कि बसंती की हत्या गोपी ने की या उसने सही में फांसी लगाई है।

Girlfriend की लाश के साथ रह रहा था युवक : कमरे में शव के साथ मिला युवक , बोला- फांसी लगाई थी, मैनें उतारा


Back to top button
x