सूने मकान में लाखों की चोरी : सोने – चांदी के जेवरात और ये किये चोरी….. कुल कीमत 5 लाख , 2 बालक सहित 4 गिरफ्तार
Theft of lakhs in an empty house: gold and silver jewelry and this was stolen..... Total price 5 lakhs, 4 arrested including 2 children

CRIME NEWS – प्रार्थिया जागृति सोनकर ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह महामृत्युंज मंदिर के पास देवनगरी रायपुरा डी डी नगर रायपुर में रहती है तथा डिग्री गल्र्स कालेज में प्रयोगशाला परिचारक के पद पर कार्यरत है। दिनांक 12.01.23 को प्रार्थिया एवं उसके पति घर के मेन गेट के दरवाजा में ताला लगा कर चले गये थे एवं उपर छत का दरवाजा को बंद नहीं कर पाये थे।
प्रार्थिया शाम को वापस घर आकर देखी तो आलमारी खुला हुआ था एवं आलमारी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात नहीं थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर के छत के खुले दरवाजे से कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का लाॅकर तोड़कर अंदर रखें सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 17/23 धारा 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
- यह भी पढ़ें… ब्रेकिंग न्यूज : नेता प्रतिपक्ष के बेटे को पकड़ने घर पहुंची पुलिस, रेप केस में बेटा फरार
चोरी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.सी.पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चैधरी एवं थाना प्रभारी डी.डी. नगर निरीक्षक कुमार गौरव साहू को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया।
- यह भी पढ़ें… बाइक में रोमांस करते कपल गिरफ्तार : एक्स बॉयफ्रेंड को जलाने लड़की बाइक की टंकी में बैठकर दूसरे लड़के के साथ घूमी
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया तथा तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। तरीका वारदात के आधार पर चोरी/नकबजनी के पुराने आरोपियों के संबंध में तस्दीक करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुये आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को घटना में संलिप्त आरोपियों/अपचारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी करण केंवट, लीलाधर केंवट एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार
- करण केंवट पिता शैलेष केंवट उम्र 19 साल निवासी साहू आटा चक्की के पीछे सत्यमविहार कालोनी रायपुरा थाना डी.डी.नगर रायपुर।
- लीलाधर पटेल पिता दयालू राम पटेल उम्र 20 साल निवासी अमलेश्वरडीह कबीर नगर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग।
- विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी डी.डी.नगर, थाना डी.डी.नगर से उपनिरीक्षक शिव नारायण सिंह, जहीर अहमद, सउनि. केजू राम ध्रुव, प्र.आर. गेंदराम गेंद्रे एवं आर. देवेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
सूने मकान में लाखों की चोरी : सोने – चांदी के जेवरात और ये किये चोरी….. कुल कीमत 5 लाख , 2 बालक सहित 4 गिरफ्तार Theft of lakhs in an empty house: gold and silver jewelry and this was stolen….. Total price 5 lakhs, 4 arrested including 2 childrenगिरफ्तार आरोपी करण केंवट और लीलाधर पटेल