अपराधएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

3 करोड़ से ज्यादा की चोरी, फिर Goa में अय्याशी : 3 किलो सोना और 18 किलो चांदी – 6 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्ग पुलिस ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर हुई करोड़ों रुपए की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 करोड़ से अधिक के सामान और नगदी की रिकवरी कर ली गई है। आरोपियों ने चार अन्य घरों में एक करोड़ से अधिक की चोरी करना भी स्वीकार किया है।

आपको बता दें कि बीती 7 फरवरी को ओल्ड आदर्श नगर दुर्ग स्थित पंकज राठी के घर में तीन करोड़ रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। पंकज राठी पेशे से सिविल कांट्रैक्टर और पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। वे अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी में शामिल होने रायपुर गए थे। वहां से सोमवार शाम वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।

ALSO READ : सरंपच की हत्या : पूर्व सरंपच को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से दिया घटना को अंजाम ,छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक

उनके घर की आलमारी तोड़कर करीब तीन किलो सोना, 18 किलो चांदी के जेवर और 10 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे। एसपी दुर्ग ने इस हाई प्रोफाइल चोरी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया। टीम ने एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 करोड़ रुपए से अधिक का माल जब्त किया है।

नागपुर के चोर गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी चोरी को अंजाम नागपुर के चोर गिरोह ने दिया है। इस गिरोह ने केवल पंकज राठी ही नहीं बल्कि चार अन्य घरों में 40 लाख, 30 लाख, 10 लाख और 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही इन चोरियों का माल भी इनके पास से बरामद कर लेगी।

CG खुदाई में निकला शिवलिंग : पूजा-पाठ के लिए लगी ग्रामीणो की भीड़; प्रशासनिक अफसर बोले- जांच के लिए भेजेंगे

ALSO READ : सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ : सौदा तय होते ही ग्राहकों को भेजते थे ऑटो में, तैयार बैठी रहती थी युवतियां

गोवा में एंजॉय कर रहे थे चारों आरोपी

तीन करोड़ से अधिक की चोरी को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी गोवा भाग गए थे। पंकज राठी के यहां से उन्हें 10 लाख रुपए कैश मिला था। उस कैश वे वहां अय्याशी में उड़ा रहे थे । दुर्ग पुलिस की टीम ने वहां जाकर उन आरोपियों की पताशाजी की और उसके बाद उन्हें वहां से गिरफ्तार कर दुर्ग लाई।

तीन करोड़ रुपए से अधिक की रिकवरी

दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 किलो सोना, 18 किलो चांदी के आभूषण के साथ-साथ 6 लाख रुपए कैश जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने पंकज राठी के घर से हुई चोरी में से 3 करोड़ से अधिक की रिकवरी कर ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वो आरोपियों के पास से अन्य चोरियों की रिकवरी भी करेगी।

ALSO READ : प्रिंसिपल और कंडक्टर गिरफ्तार …. स्कूल में 4 साल की छात्रा का बलात्कार : बस कंडक्टर ने किया दुष्कर्म, प्रिंसिपल को भी बनाया गया सह आरोपी ; दोनों गिरफ्तार

मामा ने भांजी को बनाया अपना शिकार ! मामा ने अपने 5 दोस्तों के साथ बनी सगी भांजी का किया RAPE , रपे के बाद पीड़िता हुई प्रेग्नेंट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

12 साल जेल की सजा काट चुका है गैंग का सरगना

पुलिस ने नागपुर के जिस चोर गिरोह को पकड़ा है उसका सरगना काफी शातिर है। वो 12 साल जेल की सजा काटकर कुछ समय पहले ही छूटा था। उसके बाद अपनी गैंग को तैयार कर बड़ी-बड़ी चोरियों की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। ये गैंग किस तरह इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देता था, इसका पता दुर्ग पुलिस के खुलासे में चलेगा।

1 करोड़ की चोरी : ब्रेकिंग न्यूज़ – पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर 1 करोड़ की चोरी ,बृजमोहन अग्रवाल के यहां शादी में आया था परिवार

3 करोड़ से ज्यादा की चोरी, फिर Goa में अय्याशी : 3 किलो सोना और 18 किलो चांदी – 6 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार Theft of more than 3 crores, then debauchery in Goa: 3 kg gold and 18 kg silver – 4 accused arrested with 6 lakh cash

सीएम भूपेश केबिनेट में लिए गए अहम फ़ैसले ,जानिए
Back to top button
close