पश्चिम विधानसभा में लगातार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का तीसरा दिन
Third day of continuous hand to hand campaign in West Vidhansabha

रायपुर (छ.ग.), 17.02.2023। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का दौर जारी है। आज वे माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 अन्तर्गत निषाद पारा के रहवासियों एवं जी.ई. रोड अनुपम गार्डन के पास एन.सी.सी. कैडेट्स से रूबरू हुए। वहीं रायपुरा में निर्माणाधीन मार्गों का निरीक्षण भी किया।
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा पश्चिम विधानसभा से शुरू हाथ से हाथ जोड़ो अभियान प्रत्येक घरो में दस्तक देते हुये, भारत जोड़ो का संदेश पहुचाने की मुहिम है।
जिसमें हम उनकी समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इसी क्रम में आज तीसरे दिन उन्होंने माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 के निषाद पारा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान वहाँ के रहवासियों से रूबरू हुए, उसके बाद रायपुरा में निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने वहाँ उपस्थित ठेकेदारों एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी को कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने एवं समय पर कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। उसके बाद जी.ई. रोड अनुपम गार्डन के पास एन.सी.सी. कैडेट्स से चर्चा करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो के माध्यम से भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पहुंचाया। इस दौरान उनके साथ माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 के वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।
पश्चिम विधानसभा में लगातार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का तीसरा दिन Third day of continuous hand to hand campaign in West Vidhansabha