एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CG में सड़क पर अचानक आया Tiger : जिले में कई मवेशी मार चुका बाघ जंगल से बाहर निकला, लोगों ने बनाया VIDEO

Tiger suddenly came on the road

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tiger suddenly came on the road / बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जंगल और रिहायशी इलाकों में पिछले 15 दिनों से बाघ Tiger घूम रहा है। इस बीच जब कुछ लोग कार से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान सामने अचानक बाघ आ गया। जिसके बाद कार में बैठे लोग सहम गए और उन्होंने उसका वीडियो भी बना लिया है। बाघ Tiger जिले के अलग-अलग इलाकों में कई जानवरों की जान भी ले चुका है।

शनिवार की रात कार में सवार होकर कुछ युवा ग्राम पिपरौल की सड़क ROAD से जा रहे थे, इसी दौरान अचानक उनके वाहन के सामने बाघ आ गया। युवकों ने यह वीडियो सोशल मीडिया SOCIAL MEDIA पर वायरल कर दिया है। ‌‌देखा जा सकता है कि कैसे कार की लाइट से बाघ बचता दिखा और सड़क किनारे खेत और तालाब की ओर धीमी रफ्तार में दौड़ता रहा। आखिर में वह पानी से भरे तालाब में उतर गया।

ये खबर जरूर पढ़े : इंटरनेट बंद : 1 मार्च तक प्रभावित हो सकती है इंटरनेट सेवाएं, जानिए कांग्रेस सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला

बैल का किया शिकार

शुक्रवार को रामचंद्रपुर विकासखंड के परहियाडीह जंगल में बाघ देखा गया था। इस दौरान बाघ ने एक बैल पर हमला कर उसे मार डाला था। इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में थे। वहीं वन अमले द्वारा बाघ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इधर, परहियाडीह जंगल से निकलकर बाघ शनिवार की रात विचरण करता हुआ रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पिपरौल पहुंच गया था। इसी जगह का यह वीडियो बताया गया है।

बहू ने ससुर का प्राइवेट पार्ट दांतों से काट खाया, हालत गंभीर, अस्पताल में दाखिल

ये खबर जरूर पढ़े : सतीश कौशिक का मर्डर ! 15 करोड़ के लिए हुआ सतीश कौशिक का मर्डर? पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

कैलाशपुर जंगल में बाघ ने लगाई थी दहाड़

1 मार्च को बाघ वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल Kailashpur Jungle में देखा गया था। बाघ की दहाड़ से लोग दहशत में आ गए थे। यहां बाघ ने एक जंगली सूअर का शिकार किया था। वहीं अंबिकापुर-बनारस मार्ग से कैलाशपुर जंगल लगे होने के कारण वन विभाग व पुलिस द्वारा राहगीरों को वहां से सुरक्षित निकाला गया था। इसके बाद से बाघ लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में विचरण कर रहा है।

गैंगस्टर गिरफ्तार : CG ब्रेकिंग – बंदूक से फायर करते हुए दबंगई का VIDEO … अब सबक सिखाने के लिए पुलिस ने वायरल किया माफी मांगने का वीडियो

CG में सड़क पर अचानक आया Tiger : जिले में कई मवेशी मार चुका बाघ जंगल से बाहर निकला, लोगों ने बनाया VIDEO

Back to top button
close