एक्सक्लूसिवबॉलीवुड लाइफब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

TMKOC : बबीता जी की लाइफ में पहले भी रहे हैं ‘जेठालाल’, ऐसे किया हैंडल

शो में तो आपने अक्सर ही जेठालाल को बबीता जी के चक्कर काटते हुए देखा होगा. जेठालाल जो काम अपनी पत्नी दया या बापू जी के कहने पर ना करें, वो काम वो बबीता जी के एक इशारे पर कर जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को असल में भी उनके शादीशुदा दोस्त लाइन मारते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया का एक ऐसा शो है, जिसे शायद ही किसी ने ना देखा हो. टीआरपी की लिस्ट में अक्सर ही टॉप पर रहने वाले तारक मेहता शो के कैरेक्टर्स भी हर किसी को मुंह जुबानी याद हैं. और जब कैरेक्टर्स की बात हो तो भला जेठालाल और बबीता जी की हेल्दी फ्लर्टिंग को कैसे भूला जा सकता है. जेठालाल का बबीता जी की तरफ झुकाव अपने आप में एक अलग ही कहानी बयां करता है.

देखिए वीडियो : कांप उठी देखने वालों की रूह, जब साइकिल सवार युवक पर तेंदुआ ने किया हमला…

बबीता जी के दीवाने जेठालाल

शो में तो आपने अक्सर ही जेठालाल को बबीता जी के चक्कर काटते हुए देखा होगा. जेठालाल जो काम अपनी पत्नी दया या बापू जी के कहने पर ना करें, वो काम वो बबीता जी के एक इशारे पर कर जाते हैं. सूर्य नमस्कार के बाद सबसे पहले बबीता जी की बालकनी पर नजर दौड़ाते हैं, ताकि एक झलक मिल सके. शादीशुदा होकर भी जेठालाल की बबीता जी पर पूरी नजर रहती है. ऐसे में सीरियल की बबीता जी तो उन्हें प्यार से बात करके ‘क्या आप भी जेठा जी’ कह के टाल कर चली जाती हैं. लेकिन सवाल ये कि असल जिंदगी में बबीता जी क्या करती हैं?

Urfi Javed in Bold Dress : हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर फिर एयरपोर्ट पहुंचीं उर्फी जावेद, बोलीं- टिकट दिखाऊं क्या

मुनमुन पर लट्टू शादीशुदा दोस्त

ये तो हमने आपको सीरीयल की बबीता जी की बात बताई. लेकिन रील नहीं रियल लाइफ में भी बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के पीछे उनके शादीशुदा दोस्त पड़ चुके हैं. एक इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके शादीशुदा दोस्त कैसे उनसे फ्लर्ट करते हैं और वो उन्हें इसका क्या जवाब देती हैं. भई जाहिर सी बात है, मुनमुन दत्ता है ही इतनी खूबसूरत तो किसी का फ्लर्ट करना भी आम सी बात है. ये फ्लर्ट तभी तक सही है, जब तक कि किसी का दिल ना दुखे.

बंद बंद बंद छत्तीसगढ़ में होगी पूर्ण शराबबंदी ? TS सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा ‘फैसला लेना बहुत कठिन हैं’

मुनमुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके कई शादीशुदा दोस्त का उन पर क्रश है. वो उन्हें पसंद करते हैं. ये बात मुनमुन को कई दफा उनके दोस्त बता भी चुके हैं. और वो उनका जवाब भी देती हैं. मुनमुन ने बताया- ”किस औरत को इस तरह का अटेंशन पसंद नहीं आएगा. जाहिर है, मुझे भी आता है. मुझे बहुत तारीफें मिलती हैं. मेरे कई दोस्त मेरी तारीफ करते हैं. उनमें से कई शादीशुदा भी हैं. लेकिन वो कोई नुकसान पहुंचाने वाले दोस्त नहीं हैं. वो जो तारीफें करते हैं वो नुकसानदायक नही हैं. वो अच्छी तारीफें होती हैं. वो खुलकर मुझसे कहते हैं, कि हमारा तुम पर क्रश है. मैं भी जवाब में उन्हें- ठीक है, कह देती हूं.

Kissing Scene in Movies : कट… बोलने पर भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए ये स्टार्स, किसिंग सीन करते समय हो गए बेकाबू

मुनमुन का करियर

मुनमुन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. फैशन इंडस्ट्री में काम कर चुकी मुनमुन एक्टिंग में डेब्यू सीरीयल हम सब बाराती से किया था. इस सीरियल में भी उनके साथ दिलीप जोशी यानी जेठालाल थे. यहीं से उनकी दिलीप से जान-पहचान हुई थी. मुनमुन को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में लाने वाले भी दिलीप जोशी ही थे. इसके बाद मुनमुन ने बबीता जी के नाम से घर घर में पहचान कायम की.

मुनमुन दत्ता आज की डेट में सिर्फ सीरियल तक सिमट कर नहीं रह गई हैं. मुनमुन टीवी की सबसे फिट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. मुनमुन का खुद का यूट्यूब चैनल भी है. जहां वो अपनी फिटनेस रिजीम भी शेयर करती हैं. मुनमुन लोगों को लगातार एक्सरसाइज और योग करने के तरीकों और फायदों से अवेयर कराती हैं. मुनमुन अपनी डाइट सीक्रेट और स्किन केयर टिप्स भी शेयर करती रहती हैं.

छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट : पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Back to top button