ब्रेकिंग न्यूज़

हत्या को बताया आत्महत्या: पति ने किया पत्नी की हत्या , पति का साथ देने वाले 2 रिश्तेदार भी पकड़ाए…जाने पूरा मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हत्या को बताया आत्महत्या: रायपुर (TBE CRIME)। अपनी पत्नी की गला दाबकर हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने वाले तरूण सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का साथ देने और साक्ष्य छिपाने के आरोप में मृतिका की जेठानी और भतीजे को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल और फांसी का फंदा जब्त किया है।

दरअसल 11 मार्च को रिद्धी सोनी (पति तरूण सोनी उम्र 30 साल) निवासी शंकर चौक नयापारा थाना गोलबाजार रायपुर द्वारा फांसी लगाकर लटकने पर उसके पति तरूण सोनी ने उसे नारायणा एम.एम.आई. हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान रिद्धी सोनी की मृत्यु हो गई जिस पर थाना गोलबाजार में मर्ग कायम कर कर जांच में लिया गया।हत्या को बताया आत्महत्या:

ALSO READ- छात्रा की मौत: बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही, करंट से छात्रा की मौत, एक घंटे बाद काटा गया पेड़

जांच के दौरान पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाने होना लेख किया गया।

हत्या की इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू तथा थाना प्रभारी गोलबाजार को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतिका के पति सहित उसके अन्य परिजनों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ की।हत्या को बताया आत्महत्या:

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, मेदांता में ली अंतिम सांस

ALSO READ- CG घर में घुसकर महिला से गैंगरेप : अकेली देखकर 2 युवकों की बिगड़ी नीयत, शराब के नशे में आरोपियों ने किया …

पुलिस टीम द्वारा मृतिका के पति तरूण सोनी से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदलता था एवं पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा साक्ष्य संकलित कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तरूण सोनी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः उसके द्वारा अपनी पत्नी रिद्धी सोनी की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोपी तरूण सोनी ने बताया कि उसका आये दिन अपनी पत्नि रिद्धी सोनी के साथ विवाद होता था, कि दिनांक घटना को दोनों के मध्य पुनः विवाद होने से वह आवेश में आकर अपनी पत्नि रिद्धी सोनी की गला दबाकर हत्या कर दी। अपनी भाभी रूखमणी सोनी एवं भतीजा पीयूष सोनी की मदद से साक्ष्य छिपाने की नियत से बाथरूम में फांसी का फंदा तैयार कर बाथरूम के दरवाजे को तोड़कर उसका विडियो बनाकर मृतिका रिद्धी सोनी की हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया था, जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी रूखमणी सोनी एवं पीयूष सोनी को भी गिरफ्तार किया गया।हत्या को बताया आत्महत्या:

ALSO READ- Rahul Gandhi jail: राहुल गांधी को दो साल की जेल, तुरंत मिली बेल… ‘मोदी’ सरनेम पर बयान केस में सूरत कोर्ट का फैसला

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन एवं फांसी का फंदा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 81/2023 धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

CG ब्रेकिंग NEWS - शर्ट का फंदा बनाकर युवक ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

गिरफ्तार आरोपी

  • तरूण सोनी पिता आनंद राम सोनी उम्र 33 साल निवासी नयापारा शंकर चौक थाना गोलबाजार रायपुर।
  • रूखमणी सोनी पति जयकिशोर सोनी उम्र 38 साल निवासी निवासी नयापारा शंकर चौक थाना गोलबाजार रायपुर।
  • पीयूष सोनी पिता जयकिशोर सोनी उम्र 19 साल निवासी निवासी नयापारा शंकर चौक थाना गोलबाजार रायपुर।

ALSO READ- सेक्स रैकेट: पहले फोन कर के लड़कियों से मिलवाते हैं फिर संबंध बनवाकर करते हैं ये काम

हत्या को बताया आत्महत्या: पति ने किया पत्नी की हत्या , पति का साथ देने वाले 2 रिश्तेदार भी पकड़ाए…जाने पूरा मामला


Back to top button
x