दर्दनाक हादसाः बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, कई घायल
दर्दनाक हादसाः बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, कई घायल

दर्दनाक हादसाः तमिलनाडु। शिवगंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई है। इस हादसे में बस सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि सात अन्य लोग घायल हो गया। घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के थिरुमनजोलाई के पास राज्य परिवहन के पास हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tamil Nadu | A state transport bus collided with a truck near Thirumanjolai in the Sivaganga district
47 people were travelling on the bus. Three women died and seven others got injured in the accident. They have been admitted to Sivaganga Hospital for treatment: Madhusudhan… pic.twitter.com/Hc8GTkUGE9
— ANI (@ANI) April 3, 2023
बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, कई घायल