अपराधउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडएक्सक्लूसिवब्रेकिंग न्यूज़राज्य
तबादला BREAKING : 5 IAS अफसरों का तबादला, सेल्वा कुमारी को बनाए गए नए मंडलायुक्त
Transfer BREAKING: 5 IAS officers transferred, Selva Kumari appointed as new Divisional Commissioner

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय तबादला का दौर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। शासन ने इस बाबत में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, मेरठ और बरेली में नए मंडलायुक्त की तैनाती की गई है।
ये खबर भी पढ़े : kiss video viral : राजधानी रायपुर में कपल ने किया एक-दूसरे को kiss… वीडियो ने मचाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल
आईएएस सेल्वा कुमार मंडलायुक्त मेरठ, सारिका मोहन मंडलायुक्त बरेली, पूजा यादव सीडीओ रायबरेली, आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ और प्रभाष कुमार सीडीओ रायबरेली अब नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।