दर्दनाक हादसा : 14 श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 7 की मौत , 6 हालत गंभीर रूप से घायल
Traumatic accident: 14 pilgrims trampled by car, 7 killed, 6 seriously injured

गुजरात ( Gujarat)के अंबाजी में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत( deaths) हो गई। एक तेज रफ्तार कार ने अंबाजी माता दर्शन करने जा रहे 14 श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इनमें 7 की मौत हो गई, जबकि 6 की हालत गंभीर है।
हादसे में बचे श्रद्धालुओं ने बताया कि कार बहुत स्पीड में सामने से आ रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में आ पहुंची। 14 लोग कार की चपेट में आए। इसके बाद कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई।
ये खबर भी पढ़े : रायपुर दुखद खबर : सड़क हादसा, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा करते हुए संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अरावली( aravali) जिले के मालपुर के पास अंबाजी दर्शन के लिए पैदल यात्रियों की घटना अत्यंत दुखद है। हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।
ये खबर भी पढ़े : Petrol-Diesel Price Today : राहत भरी शुरुआत, गैस सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल-डीजल ने दी राहत, यहां चेक करें ताजा रेट
ऐसे हुआ हादसा( accident)
हादसे में 7 लोगों की जान लेने वाली इनोवा( inova car) कार का ड्राइवर 20 घंटे से लगातार गाड़ी चला रहा था। वह पुणे से उदयपुर जा रहा था और नींद पूरी न होने के चलते उसे झोंका आ गया। उसकी यही गलती इस बड़े हादसे की वजह बनी।Traumatic accident: 14 pilgrims trampled by car, 7 killed, 6 seriously injured
ये खबर भी पढ़े : कांग्रेस को बड़ा झटका : एक साथ 64 नेताओं का इस्तीफा , कांग्रेस में मचा हड़कंप
महिलाएं हो जाएं सतर्क! ब्रा ना पहनने की गलती पड़ सकती है भारी, जान लें इसके नुकसान
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक