दर्दनाक हादसा : ट्रेलर की टक्कर से पैर के हुए दो टुकड़े, गैस कटर से ट्रक का केबिन काटकर चालक को निकाला गया बाहर
Truck Driver Injured Due To Trailer Collision In Chhattisgarh Sakti

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक के केबिन को गैस कटर से काटा और चालक को बाहर निकला। ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी और चालक को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में चालक के पैर के दो टुकड़े हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ के सक्ती में रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक सामने खड़े एक अन्य ट्रक से भिड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत से केबिन को गैस कटर से काटा और चालक को बाहर निकाला। इसके बाद उसे खरसिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे में चालक के पैर के दो टुकड़े हो गए हैं। मामला फागूराम चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, फागूराम चौक पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान कोयला लेकर आरएकेएम प्लांट जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इसके चलते ट्रक आगे खड़े ट्रक से जा भिड़ा और सामने का हिस्सा अंदर की ओर धंस गया। इसके चलते चालक केबिन में ही फंस गया। ग्रामीणों ने हादसा देखा तो मौके पर पहुंच चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, पर कामयाब नहीं हो सके। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक के केबिन को गैस कटर से काटा और चालक को बाहर निकला। ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी और चालक को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक चालक रायगढ़ के देवराघाट निवासी सुनील कुमार साहू है। हादसे में उसके पैर के दो टुकड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस ने सुनील के परिवार वालों को भी सूचना दे दी है।
दर्दनाक हादसा : ट्रेलर की टक्कर से पैर के हुए दो टुकड़े, गैस कटर से ट्रक का केबिन काटकर चालक को निकाला गया बाहर Truck Driver Injured Due To Trailer Collision In Chhattisgarh Sakti