टीएस सिंहदेव के इस्तीफा के बाद : PL पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान ..जानें क्या कहा?
TS Singhdev resignation : Big statement of PL Punia and Chief Minister Bhupesh Baghel .. know what he said?

PL पुनिया का बयान
TS Singhdev resigns टी एस सिंहदेव के इस्तीफे की बात कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गई हैं। PCC प्रभारी PL पुनिया ने कहा मामले की जानकारी महासचिव KC वेणुगोपाल को दी है।मैंने CM भूपेश बघेल और सिंहदेव से चर्चा की है । इस दौरान सिंहदेव ने पंचायत विभाग से मुक्त करने की बात कही है। PL पुनिया ने आगे कहा सिंहदेव के पत्र मिलने के बाद कोई निर्णय होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
Resignation of Panchayat Minister TS Singhdev रायपुर। प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से पहली प्रतिक्रिया जताई गई है। उन्होंने कहा है टीएस सिंहदेव का कोई भी पत्र नहीं मिला है, मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी मिली हैं, सिंहदेव के पत्र मिलने पर परीक्षण करेंगे, उन्हे कल फोन लगाया था, बात नहीं हुई सभी तालमेल है, आपस में बैठकर चर्चा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होने इंडोर स्टेडियम में पहुंचे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में पंचायत मंत्री सिंहदेव के इस्तीफा पर कहा कि (इस्तीफा) पत्र मिलने पर परीक्षण करुंगा, कल उन्हें फ़ोन लगाया था, लेकिन बात नहीं हो पाई।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मंत्रिमंडल में तालमेल नहीं होने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सब तालमेल है, आपस में बैठक हम चर्चा करेंगे।
TS Singhdev resignation : Big statement of PL Punia and Chief Minister Bhupesh Baghel .. know what he said?