टीएस सिंहदेव की दूसरी पार्टी ? मंत्री के ये बड़े बयान ने कर दिया साफ … की वो
TS Singhdev second party? This big statement of the minister made it clear that...

राजनांदगांव। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान समाने आया है, टीएस सिंहदेव ने कहा है कि मैं कभी बीजेपी में नहीं जाउंगा। उन्होंने आगे कहा कि शेष राजनीति क्या रास्ता लेगी, भविष्य की बात है। बता दें कि भाजपा में जाने के सवाल में स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया है, इसके पहले भी इस तरह ही अटकलें लगती रहीं हैं कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस से नाराज है वे अगले विधानसभा चुनाव तक भाजपा में जा सकते हैं। इसपर उन्होंने साफ ना कह दी है।
TS Singhdev इसके साथ ही आज राजनांदगांव में जूडा की हड़ताल पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मांगे रखना सही है लेकिन हड़ताल उचित नहीं। उन्हेांने कहा कि हड़ताल से जरुरतमंद प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक से बात सुनी जाएगी मैं यह तर्क नहीं मानता। बता दें कि जूडा ने 19 जनवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
तो क्या चुनाव नहीं लड़ेंगे मंत्री टीएस सिंहदेव ? बोले- इस बार मेरा वैसा नहीं है, देखिए VIDEO
टीएस सिंहदेव की दूसरी पार्टी ? मंत्री के ये बड़े बयान ने कर दिया साफ … की वो TS Singhdev second party? This big statement of the minister made it clear that…
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक