TTE सस्पेंड : यात्री की जोरदार पिटाई ! बोले – ये TTE तो गुंडा है…ट्रेन में यात्री को बेरहमी से पीटा, चेहरे पर जूतों से किया हमला..
ये TTE तो गुंडा है! : ट्रेन में यात्री को बेरहमी से पीटा, चेहरे पर जूतों से किया हमला.. दोनों सस्पेंड

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में रेल यात्री से मारपीट करना का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने आरोपी दो टीटीई को निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो दो जनवरी का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पवन एक्सप्रेस (passenger beaten up in pawan express), जो लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर जाती है. ट्रेन में दो टीटीई यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन में टिकट को लेकर एक यात्री से टीटीई का विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों टीटीई ने उसकी पिटाई (TTE assaulting passenger in Muzaffarpur) कर दी. इस बीच, किसी ने पूरी घटना का वीडियो वायरल कर दिया.
ये खबर पढ़े : Shocking Video | ट्रेन की बोगी पर जिंदा जल गया युवक, इस खौफनाक हादसे की वजह बना एक बंदर, जानें पूरी घटना, देखें Video
पवन एक्सप्रेस में TTE ने यात्री को पीटा :
घटना दो जनवरी की रात की बताई जा रही है. पवन एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से जयनगर जा रही थी. बताया जाता है कि, ढोली स्टेशन के पास समस्तीपुर रेल मंडल के दो टीटीई ने चेकिंग के दौरान एक यात्री से टिकट मांगा, तो यात्री भड़क गया. यात्री ने कहा कि वो ट्रेन का लोको पायलट है. जिसके बाद टीटीई गौतम कुमार और रमेश कुमार ने उसे आई कार्ड दिखाने के लिए कहा. जिसके बाद यात्री ने खुद को रेलवे का अधिकारी बताया. इस दौरान दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. नौबत हाथापाई (train ticket checker beat up passenger) तक पहुंच गई.
ये खबर पढ़े : उतरवा दिए पूरे कपड़े, सिर्फ अंडरगारमेंट पहनाकर लिया गया युवतियों का इंटरव्यू, कुत्तों की तरह…
टीटीई ने लात-घूंसों से यात्री को पीटा :
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों टीटीई ट्रेन के अंदर एक यात्री को लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर रहे है. एक टीटीई यात्री, जो ऊपर की सीट पर बैठा था, उसे खींच कर नीचे उतार रहा है. फिर दोनों टीटीई उस यात्री की छात्री और चेहरे पर चढ़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान काफी देर तक यात्री और दोनों टीटीई के बीच जमकर मारपीट हुई. कुछ देर बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत हुआ.
ये खबर पढ़े : टीचर ने अपनी स्टूडेंट को लिखा प्रेम पत्र ….; और बोला – इसे पढ़कर फाड़ देना..आप भी पढ़े ये Love Letter
यात्रियों ने नहीं दिया पीड़ित के पक्ष में गवाही:
पीड़ित यात्री ने बताया कि ढोली स्टेशन पर जब ट्रेन रूकी तो घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ की टीम वहां पहुंची. लेकिन जब सह यात्रियों से टीटीई के बारे में पुलिस को बताने के लिए कहा तो किसी ने उसका साथ नहीं दिया. हालांकि, इसके बाद रेल पुलिस पीड़ित यात्री को लेकर चली गई. इस बीच, ट्रेन में मौजूद किसी यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों टीटीई निलंबित :
वीडियो के वायरल होते ही समस्तीपुर रेल मंडल को टीटीई की करतूत की खबर लगती है. जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने वायरल वीडियो की जांच की. वीडियो की सच्चाई जानने के बाद दोनों टीटीई गौतम कुमार और रमेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
TTE सस्पेंड : यात्री की जोरदार पिटाई ! बोले – ये TTE तो गुंडा है…ट्रेन में यात्री को बेरहमी से पीटा, चेहरे पर जूतों से किया हमला..
TTE Suspend : Violent beating of the passenger! Said – this TTE is a goon… mercilessly thrashed the passenger in the train, attacked him with shoes on his face..
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक