एक्सक्लूसिवदेशब्रेकिंग न्यूज़विदेशस्वास्थ्य

मरने वालों की संख्या 4000 के पार : तुर्की और सीरिया में भूकंप से पुरे दुनिया में मचा हड़कंप …. भारत से NDRF की दो टीमें रवाना

Earthquake in Turkey Today: तुर्की और सीरिया में भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए भारत सामने आया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 4000 से अधिक हो गई है। वहीं घायलों की संख्या भी 15,914 तक पहुंच गई है। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 711 हो गई है। लताकिया, अलेप्पो, हमा और टार्टस सहित सीरिया में 1431 अन्य घायल हुए हैं। भारत ने भी इस भीषण त्रासदी की मदद के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें राहत सामग्री समेत रवाना की हैं। मंगलवार सुबह इंडियन एयर फोर्स के विमान सी-17 से इन टीमों को रवाना किया गया है। इस टीम में स्निफर डॉग भी शामिल हैं।

अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पजारसिक जिले में केंद्रित 7.7 तीव्रता के भूकंप ने कहारनमारस को झटका दिया। भूकंप से गजियांटेप, सानलिउर्फा, दियारबाकिर, अदाना, अदियामन, मालट्या, उस्मानिया, हटाय और किलिस सहित कई प्रांतों को प्रभावित किया।

ये खबर भी पढ़े : 1900 लोगों की मौत : तुर्की में बीते 24 घंटे में तीसरे शक्तिशाली भूकंप

टीम में पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद

एनडीआरएफ के डीआईजी, ऑपरेशन और प्रशिक्षण मोहसिन शहीदी ने कहा कि भारत सरकार ने एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा राहत) कार्यों के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को तुर्की भेजने का निर्णय लिया है। दो प्रशिक्षित टीमों को तुर्की और सीरिया के लिए रवाना किया गया है। गाजियाबाद में आठ बटालियन में से एक और कोलकाता में दूसरी बटालियन की दो टीमों के लगभग 101 एनडीआरएफ कर्मी इस मिशन के लिए जा रहे हैं। इस टीम के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद है।

‘न हिन्दू, न मुसलमान, मैं तो हिंदुस्तान’, मदरसे के छोटे-छोटे बच्चों की तिरंगा रैली, वीडियो वायरल

ये खबर भी पढ़े : 530 लोगों की मौत : सीरिया और तुर्की आया शक्तिशाली भूकंप….देखे वीडियो

राष्ट्रपति ने किया 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने घोषणा की कि कई दक्षिणी प्रांतों में भूकंप आने के बाद तुर्की में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक रहेगा। एर्दोगन ने एक ट्वीट में कहा 6 फरवरी को देश में आए भूकंपों के कारण सात दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक की अवधि घोषित की गई थी। देश का झंडा 12 फरवरी सूर्यास्त तक आधा झुका रहेगा। वहीं तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा कि 7,840 लोगों को मलबे से निकाला गया है। रात और बचाव कार्य में 11,022 लोगों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि 338,000 भूकंप पीड़ितों को छात्रावासों, विश्वविद्यालयों और आश्रय स्थलों में रखा गया है।

सीरिया में मांगी मदद

इस बीच सीरिया के उप स्वास्थ्य मंत्री अहमद दमिरिया ने कहा कि भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 28 एंबुलेंस और सात मोबाइल क्लीनिकों को अलेप्पो और लताकिया भेजा गया है। इसके अलावा दवाओं, सर्जिकल और आपातकालीन आपूर्ति के चार ट्रक अलेप्पो, लताकिया और हमा भेजे गए हैं। सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों, संगठन, एजेंसियों और रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति से ममद मांगी है।

फरार सट्टा किंग की शादी : मलेशिया में होगी शादी -बनवाई 35 करोड़ की अंगूठी, वेलेंटाइन डे पर लेंगे फेरे…. महादेव एप का मास्टरमाइंड है ये सट्टा किंग

मरने वालों की संख्या 4000 के पार : तुर्की और सीरिया में भूकंप से पुरे दुनिया में मचा हड़कंप …. भारत से NDRF की दो टीमें रवाना Turkey Earthquake update : Earthquake in Turkey and Syria creates , Death toll crosses 4000…. Two NDRF teams leave from India

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म : सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया दुष्कर्म, महिला ने की थाने में शिकायत
Back to top button
close