एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

रायपुर में दो CA स्टूडेंट की मौत : तेज रफ्तार बाइक संभल न सकी

रायपुर में दो CA स्टूडेंट की मौत : तेज रफ्तार बाइक संभल न सकी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर में मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। दोनों की उम्र 22 से 23 साल थी। चश्मदीदों के मुताबिक कचना इलाके में बेकाबू बाइक पहले तो होर्डिंग से टकराई फिर खाली प्लॉट में जा गिरी।

घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ओडिशा के रहने वाले थे। इनके परिजनों को भी जानकारी दी गई है। फिलहाल शवों को जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़े : पत्नी की हत्या फिर 6 टुकड़े किए : 2 महीने से पानी की टंकी में छिपाकर रखी थी लाश, घर में मिली नकली नोट छापने की मशीन

लोगों के मुताबिक बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण वो कंट्रोल नहीं हो पाई। होर्डिंग से टकराने के बाद दोनों लड़के मोटर साइकिल के साथ गिर पड़े। सिर पर गंभीर चोट आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद जमीन पर मृत पड़ा छात्र, काफी देर तक शव ऐसे ही पड़ा रहा फिर पुलिस और लोगों ने शव को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के बाद जमीन पर मृत पड़ा छात्र, काफी देर तक शव ऐसे ही पड़ा रहा फिर पुलिस और लोगों ने शव को अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवकों के जेब से मिले आईडी कार्ड के जरिए इनके परिजनों और हॉस्टल के दोस्तों से संपर्क किया गया। ये स्टूडेंट्स CA की पढ़ाई कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़े : CG Budget 2023 : ST, SC और OBC छात्राओं के लिए CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान

ओडिशा के संबलपुर से यहां पढ़ने के लिए आए हुए थे। एक का नाम सदबीर सिंह और दूसरे का नाम अहमद रजा था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्ग से नया रायपुर तक मेट्रो लाइन की सेवा :- शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ी सौगात… जिले में मेडिकल कॉलेज तो प्रदेशभर में खुलेंगे नए 101 आत्मानंद स्कूल

रायपुर में दो CA स्टूडेंट की मौत : तेज रफ्तार बाइक संभल न सकी Two CA students died in Raipur: High speed bike could not handle

10 लोगों की मौत का दर्दनाक VIDEO : होटल में लगी भीषण आग, 10 की मौत -30 से ज्यादा घायल... मची अफरा-तफरी
Back to top button
close