बजरंगबली मंदिर के पास दो पिकअप की आपस में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
बजरंगबली मंदिर के पास दो पिकअप की आपस में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग Two pickups collided with each other near Bajrangbali temple

बालोद (TBE)। जिले के ग्राम देवरी ख मोड़ में बजरंगबली मंदिर के पास दो पिकअप में टक्कर हो गई। दोनों पिकअप में सवार 11 लोग बाल-बाल बच गए। सभी को हल्की चोटें लगी है। दुर्ग अस्पताल में इलाज के बाद सभी खतरे से बाहर है। विनायकपुर निवासी छविकांत टांक ने बताया कि ग्राम देवरी ख से पिकअप में 9 मजदूरों को बिठाकर विनायकपुर जा रहा था। इसी दौरान बजरंगबली मंदिर के पास खप्परवाड़ा की ओर से आ रही पिकअप चालक ने ठोकर मार दिया।
जिससे पिकअप के सामने बोनट व इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप में बैठे मजदूरों को चोटें आई है। सभी को इलाज के लिए संजीवनी 108 एंबुलेंस से शासकीय अस्पताल दुर्ग भेजा। पिकअप में गौतरीन, कविता, ललिता सहित अन्य लोग बैठे थे। मजदूरों की रिपोर्ट पर दर्ज कराने पहुंचा। गुंडरदेही थाने में पिकअप वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है।
भारत जोड़ो यात्रा : मंत्री सिंहदेव पहुंचे जम्मू, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल
बजरंगबली मंदिर के पास दो पिकअप की आपस में हुई टक्कर, बाल-बाल बचे लोग Two pickups collided with each other near Bajrangbali temple